Breaking News

रीवा पुलिस ने 2 दर्जन कबाड़खानों में एक साथ मारा छापा, बड़ी संख्या में मिले वाहन…

रीवा पुलिस ने 2 दर्जन कबाड़खानों में एक साथ मारा छापा, बड़ी संख्या में मिले वाहन…
मौके पर वाहनों के दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने किया जप्त
तेज खबर 24 रीवा

रीवा पुलिस ने आज शहरी क्षेत्र के दर्जनभर कबाड़खानों में एक साथ छापेमार कार्यवाही की है।
पुलिस को कबाड़ दुकानों से बड़ी संख्या में वाहन मिले है जिनके मौके पर दस्तावेज नहीं मिलने पर जप्त कर लिया गया है।
यह कार्यवाही आज एसपी राकेश सिंह के निर्देश पर शहर के सभी थाना क्षेत्रों में संचालित कबाड़ दुकानों में की गई है जहां से पुलिस को बड़ी संख्या में बाइक सहित अन्य वाहनों के खुले हुये पार्टस मिले है।
कार्यवाही को लेकर सीएसपी वन सचितानंद पाण्डेय व सीएसपी टू प्रतिभा शर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि एसपी के निर्देश पर आज शहरभर की दो दर्जने से ज्यादा कबाड़ दुकानों में एक साथ छापेमार कार्यवाही की गई है।
सीएसपी ने बताया कि लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कबाड़ दुकानों में चोरी के वाहनों सहित अन्य सामानों की खरीद फरोख्त की जाती है।
आज शहर के अमहिया, सिटी कोतवाली, सिविल लाइन, समान व बिछिया थाना क्षेत्र की सभी कबाड़ दुकानों में एक साथ छापेमार कार्यवाही की गई है जहां से कई कबाड़ दुकानों से बडी संख्या में दो पहिया वाहन सहित चार पहिया वाहन मिले है। इसके अलावा कबाड़ दुकानों से गैस सिलेण्डर, चोरी की साइकलें, तांब व कॉपर के तार भी मिले है।
पुलिस को मौके पर कबाड़ व्यवासाइयों के पास से वाहनों के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले है, आशंका जताई जा रही है कि ज्यादातर वाहन चोरी के है।
फिलहाल पुलिस ने वाहनों सहित वाहनों के खुले मिले पार्टस व अन्य सामान को जप्त कर लिया है और उनकी तस्दीक कराई जा रही है।
बता दें कि पुलिस की आज एक साथ संयुक्त कार्यवाही से एक बार फिर कबाड़ व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस सभी कबाड़ व्यापारियो को नोटिश जारी कर कबाड़खानों से मिले वाहनों के संबंध में जानकारी लेगी। फिलहाल सभी वाहनों को जप्त कर थाने ले जाया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …