Breaking News

कमलनाथ के गृह क्षेत्र में BJP का MASTER STROKE, गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका ने शिवराज के हाथ ली सदस्यता…

तेज खबर 24 भोपाल।
गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिका शाह ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर लिया। उन्होंने पार्टी ज्वाइन करके बीजेपी की रीति नीति को अपना लिया है । इस दौरान छिंदवाड़ा गोंडवाना पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित बीजेपी के नेता मौजूद रहे।

पिता रह चुके हैं विधायक…
मोनिका शाह को राजनीति विरासत में मिली और उनके पिता मनमोहन शाह छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं तो वहीं मोनिका गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व निभा रही थी। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर अब भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

कमलनाथ के गृह क्षेत्र में मास्टर स्ट्रोक…
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से भारतीय जनता पार्टी ने गोंडवाना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष को पार्टी में शामिल करके जहां पार्टी को मजबूत बनाने में एक बड़ा कदम उठाया है वही भाजपा का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। बहरहाल आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितना लाभ और कितनी हानि होती है यह तो वक्त ही बताएगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …