Breaking News

MP में फिर ACTIVE होगा WEATHER का STRONG सिस्टम, 7 जिलों में बारिश का RED ALERT

तेज खबर 24 रीवा।
मध्य प्रदेश में एक बार फिर वेदर का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो रहा है और इससे प्रदेश में जोरदार बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यह (weather system) वेदर सिस्टम प्रदेश के सात जिलों में ज्यादा तेज होगा जहां तेज बारिश का अनुमान है जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भी छुटपुट बारिश की संभावना जताई जा रही है।

22 सितंबर से होगा एक्टिव…
मौसम विभाग के अनुसार मौसम का स्ट्रांग एक्टिव सिस्टम 22 सितंबर से प्रदेश में एक्टिव हो रहा है और इससे प्रदेश के भोपाल ग्वालियर चंबल इंदौर रीवा और उज्जैन जिले में जोरदार बारिश की संभावना है तेज बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश मचा चुकी है तबाही…
बता दें कि इसके पूर्व बंगाल की खाड़ी से एक मौसम का मजबूत सिस्टम एक्टिव हुआ और इससे प्रदेश के इंदौर उज्जैन रतलाम सहित कई जिलों में भारी बारिश होने के कारण बाढ़ की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ा है। वही एक बार फिर 22 सितंबर से मजबूत मौसम का सिस्टम एक्टिव हो रहा है और तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है।

कई जिलों में सूखे से राहत…
मध्य प्रदेश में इस वर्ष अल्प वर्षा के चलते सूखे के हालात निर्मित हो गए तो वहीं सितंबर माह में हुई बारिश में प्रदेश के कई जिलों को सूखे से राहत दे दी है और अच्छी बारिश होने के कारण बारिश का जहां औसत मेंटेन हुआ है वही लाभ भी पहुंचा है । ज्ञात हो कि प्रदेश में बड़े 52 बाध हैं जहां कई बांधों का जल स्तर मेंटेन हो गया हांलाकि की अभी भी कई बांध क्षमता के अनुसार नहीं भर पाए हैं और दूसरी बार एक्टिव हो रहे वेदर सिस्टम से संभावना है कि प्रदेश की बारिश के हालात में सुधार होगा।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …