तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा शहर में मंगलवार की रात बेखौफ हो चुके बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर फायर कर सनसनी फैला दी। थाने से चंद कदम की दूरी पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फायर हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है, जहां घायल युवक की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक दिव्यांशु सिंह बघेल मंगलवार की रात करीब 10 बजे बाइक पर सवार होकर जा रहा था। सिविल लाइन थाने के सामने पहुंचने पर एक बाइक से तीन की संख्या में आरोपी आए और दिव्यांशु को रोक लिया। इसके बाद सभी उसके साथ विवाह करने लगे। बात बढ़ी तो एक आरोपी ने पिस्टल निकाल कर फायर कर दिया। गोली युवक के हाथ में लगी और वह घायल हो गया। थाने के सामने गोली चलने की घटना से सनसनी फैल गई। तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।
एएसपी अनिल सोनकर नें जानकारी देते हुए बताया है की पुरानी रंजिश के चलते गोलीचालन की घटना को अंजाम दिया गया है, मामले में आरोपियों की पहचान करने के प्रयाश किये जा रहे है। हमलावर दो से अधिक की संख्या में थे जिनमे से एक लकी नाम के आरोपी का नाम सामने आया है। बताया गया की पीड़ित शहर के पुराने बस स्टैंड से चाय पीकर लौट रहा था तभी बदमाशों नें पीछा कर उसे रोक लिया और विवाद करते हुए युवक को गोली मार दी। पुलिस फिलहाल अपने स्तर पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।