तेज खबर 24 एमपी न्यूज।
मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में महज 48 घंटे के भीतर सर्पदंश की घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है। पहली घटना भिंड जिले में हुई जहां जहरीले सांप के काटने से मां बेटी की मौत हो गई तो वहीं दूसरी घटना मुरैना जिले में सामने आई है जहां एक साथ सो रहे तो मासूम भाई बहन की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। इन दोनों ही घटनाओं के बाद इलाकों में मातम पसरा हुआ है।
मां बेटी और बेटे को जहरीले सांप ने काटा…
भिंड जिले के फूप थाना इलाके में रहने वाले परिवार पर सोमवार की देर रात एक जहरीला सांप कहर बनकर टूटा। सांप ने घर के भीतर सो रही महिला सहित उसकी पुत्री और पुत्र को काट लिया। सुबह जब महिला के पति को इस बात की जानकारी हुई तो वह बेहोश हो गया। आनन फानन में परिजनों द्वारा सर्पदंश का शिकार हुई महिला सहित बच्चों को अस्पताल ले जाया गये जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही महिला राधा और उसकी बेटी ईशू को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र का उपचार जारी है।
मासूम भाई बहन भी हुए सर्पदंश का शिकार…
सर्पदंश की दूसरी घटना मुरैना जिले के पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र स्थित मामचोन गांव में हुई। यहां एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की सांप के काटने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष श्रीवास का परिवार घटना दिनांक को घर के भीतर कमरे में सो रहा था तभी चारपाई में सो रहे 5 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु और 7 वर्षीय पुत्री जिया को एक जहरीले सांप ने काट खाया। देन रात हुई इस घटना के दौरान सांप के काटते ही बच्चे रोने बिलखने लगे, जिस दौरान परिजनों कि जब आंखें खुली तो कमरे से सांप बाहर की ओर जाता नजर आया। बच्चों के शरीर पर सांप के काटने के निशान देखते ही पारिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चों की मौत हो गई।