Breaking News

धर्मनगरी में दरिंदगी की हद पार : खून से लथपथ, अस्तव्यस्त कपड़ो में मिली बच्ची, पुलिस से बोली मां के साथ भी गलत हुआ है…

सीसीटीवी में ढाई घंटे तक भटकती नजर आई बच्ची, लोगों से मदद मांगते मांगते हो गई बेहोश…
तेज खबर 24 उज्जैन।
मध्य प्रदेश की धर्मनगरी कहे जाने वाले उज्जैन शहर में 12 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला प्रकाश में आया है। यहां बच्ची महाकाल थाना इलाके में बड़नगर रोड पर दांडी आश्रम के पास बेहोशी की हालत में मिली।

बच्ची का शरीर खून से लथपथ था और उसके कपड़े पूरी तरह से अस्तव्यस्त थे। बच्ची को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराए जाने के बाद इस बात की पुलिस को जानकारी हुई की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट्स पर गंभीर घाव मिले हैं। बच्ची ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां के साथ भी गलत काम हुआ है लेकिन इस वक्त उसकी मां कहां है और वह यहां कैसे पहुंची उसे कुछ भी पता नहीं है। फिलहाल पुलिस ने बच्ची को उपचार के लिए इंदौर में भर्ती कराया है जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में जब बच्ची के मिलने वाले क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला तो उसमें बच्ची भटकते हुए नजर आई है। बताया गया की बच्ची सवारखेड़ी सिंहस्थ बाईपास की कॉलोनी में तकरीबन ढाई घंटे तक भटकती रही, इस दौरान उसने कई लोगों से मदद मांगी लेकिन उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया इसी बीच अत्यधिक खून के बह जाने से बच्ची बेहोश हो गई जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

बच्ची के साथ दरिंदगी की यह घटना कब कैसे किसने और कहां की यह अभी रहस्य बना हुआ है, वही बच्ची की मां का भी अब तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस की शुरुआती जांच में बच्ची उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की रहने वाली बताई जा रही है, लेकिन वह उज्जैन कैसे पहुंची इस बात की जानकारी बच्ची को खुद नहीं है।

उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया है कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है। हालांकि बच्ची अभी सही तरीके से कुछ भी बता नहीं पा रही है। बच्ची से बात करने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए हैं। इधर मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक ऑटो चालक को हिरासत में लिया है पुलिस को ऑटो चालक की ऑटो में खून के धब्बे भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ करने के साथ-साथ ब्लड के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …