Breaking News

MP में चुनाव से पहले मिला हथियारों का जखीरा : 149 देशी कट्टे, 2 पिस्टल व 13 जिंदा कारतूस के साथ 3 गिरफ्तार…

पहाड़ी में बनीं झोपड़ी में मिली हथियार बनाने की फैक्ट्री, 100 पुलिसकर्मियों की टीम नें मारा छापा…
तेज खबर 24 धार।
मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले अवैध हथियारों के बनाने सहित तस्करी का धंधा तेजी के साथ फल-फूल रहा है। यहां से कई राज्यों में हथियार सप्लाई हो रहे हैं। धार जिले की पुलिस ने चुनाव से पहले गंधवानी के बारिया से भारी मात्रा में अवैध हथियार और सामग्री बरामद कर इसका भंड़ाफोड़ किया है। यहां पहाड़ी पर बनी झोपड़ी में कुछ लोग अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे थे। पुलिस ने मौके से तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 149 नग देशी कट्टे समेत 2 पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस और हथियार बनाने की सामग्री जब्त की है। जब्त हथियारों की कीमत 31 लाख रुपए है।

दरअसल यह कार्यवाही धार एसपी के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम नें मिलकर की है। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गंधवानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं। मनावर, कुक्षी और साइबर सेल धार की संयुक्त टीम 100 से अधिक पुलिसकर्मी कार्रवाई के लिए पहुंचे। पहाड़ी को चारों तरफ से घेराबंदी कर जब झोपड़ी में घुसे तो यहां हथियारों का जखीरा देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। पुलिस को यहां हथियारों का एक बड़ा जखीरा मिला साथ ही हथियार बनाने का भारी मात्रा में सामान भी मिला है।

पुलिस नें मौके से हथियार बनाने और सप्लाई करने वाले ईश्वर पिता प्रधानसिंह सिकलीगर (34), तखदीर सिंह पिता प्रीतमसिंह सिकलीगर (37) और जतनसिंह पिता भीमसिंह सिकलीगर (33) तीनों निवासी बारिया को गिरफ्तार किया। पुलिस की मानें तो पकड़े गए तीनों आरोपियों पर पहले से भी कई प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक हथियार बनाने और तस्करी के इस पूरे खेल में ईश्वर सिकलीगर का दिमाग है। जो गिरोह का मास्टरमाइंड है। बताया गया कि आरोपी ईश्वर के विरुद्ध मध्यप्रदेश स्थित धार जिलों के थानों के अलावा जयपुर, दिल्ली, पंजाब, अहमदाबाद समेत 6 राज्यों के 35 थानों पर अपराध दर्ज हैं। आरोपी पर पुलिस नें 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था जबकि उसके साथ पकड़े गए दो अन्य आरोपियों का भी पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है। जिनमें से एक तखदीर सिंह पंजाब में वांटेड है तो वहीं जतन सिंह तेलंगाना और कर्नाटक में वांटेड है। फिलहाल तीनों लंबे समय से अवैध हथियारों के निर्माण सहित खरीदी-फरोख्त में लिप्त थे।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …