तेज खबर 24 एमपी।
भारत के रेलवे प्रबंधन द्वारा जल्द ही एक हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत काशी से झांसी के बीच चलाए जाने की तैयारी की जा रही है । सब कुछ ठीक रहा तो वंदे भारत ट्रेन दीपावली यानी 13 नवंबर से पटरी पर दौड़ना शुरू कर देगी । इस ट्रेन के चालू हो जाने से मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड को ट्रेन की एक अच्छी सुविधा मिलने जा रही और बुंदेलखंड सीधे काशी से कनेक्ट हो जाएगा।
धार्मिक है महत्व…
भारत सरकार जो बंदे भारत ट्रेन चालू करने का मन बना रही इसका धार्मिक महत्व भी है । रानी लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मणिकर्णिका है और उनका जन्म काशी बनारस में हुआ था। उनका बचपन भी वही बीता और उनकी कर्म स्थली यानी की ससुराल झांसी में रही। यही वजह है कि इस ट्रेन को काशी से झांसी के बीच चलाया जा रहा है।
इस ट्रेन के चलने से धार्मिक नागरिक काशी विश्वनाथ तो वहीं चित्रकूट में भगवान राम ने 12 वर्ष व्यतीत किए थे, यह स्थान भी इस ट्रेन से जुड़ने जा रहा है तो वही झांसी तक सफर सुगम होगा। यही वजह है कि धार्मिक नगरी की कनेक्टिविटी ट्रेन के जरिए बढ़ेगी ।
8 घंटे में सफर होगा पूरा…
रेल प्रबंधन काशी से झांसी के बीच जो हाई स्पीड ट्रेन चालू करने जा रहा यह ट्रेन काशी से रवाना होकर 8 घंटे में चित्रकूट बुंदेलखंड से होते हुए बनारस झांसी तक का सफर पूरा करेगी।
प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ…
वंदे भारत ट्रेन की सुविधाओं का विस्तार रेल प्रबंधन लगातार कर रहा है जो जानकारी आ रही है उसके तहत नवंबर माह में 8 वंदे भारत ट्रेन चालू हो सकती उनमें से काशी और झांसी के बीच चलने वाली यह ट्रेन भी शामिल है। सभी ट्रेनों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन की सुविधा की सौगात यात्रियों को दे सकते हैं ।