Breaking News

रीवा लोकायुक्त की शहडोल में बड़ी कार्रवाई : चाय की दुकान में 50 हजार रिश्वत लेते सरपंच और पंच पति हुआ गिरफ्तार…

स्टाप डैम निर्माण की अनुमति देने 1 लाख की मांगी रिश्वत, 80 हजार में तय हुआ सौदा, 50 की किश्त लेते पकड़ाए…
तेज खबर 24 रीवा-शहडोल।
रीवा लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को शहडोल में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सरपंच और महिला पंच के पति को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों की रफ्तार किया है। यह कार्यवाही शहडोल शहर स्थित पांडव नगर में एक चाय की दुकान पर की गई है। सरपंच और पंच पति नें स्टाप डैम निर्माण की अनुमति देने की एवज में 1 लाख की रिश्वत की मांग की थी, बाद में सौदा 80 हजार में तय हुआ और आज 50 हजार की पहली किश्त लेते हुए उन्हें लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में पकड़े गए सरपंच और पंच पति के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल यह कार्रवाई गुरुवार की दोपहर शहडोल जिला मुख्यालय स्थित पांडव नगर में की गई ह। यहां लोकायुक्त की टीम ने सोहागपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मैकी सरपंच मग्घूबैगा और महिला पंच राबिया के पति मोहम्मद सलीम को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के संबंध में लोकायुक्त एसपी रीवा गोपाल सिंह धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपंच और पंच पति द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत शहडोल के वार्ड क्रमांक 7 में रहने वाले अहमद शाह के द्वारा दर्ज कराई गई थी।

फरियादी अहमद शाह ने रीवा लोकायुक्त कार्यालय में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि उसके द्वारा ग्राम पंचायत मैकी में स्टाफ डैम का निर्माण कराए जाने के लिए मैटेरियल सप्लाई किया गया था, जहां स्टाफ डैम का निर्माण करने की अनुमति देने की एवज में सरपंच और पंच पति के द्वारा 1 लाख की रिश्वत मांगी जा रही थी। फरियादी के निवेदन करने पर आरोपियों ने 80 हजार में सौदा तय किया और आज जैसे ही 50 हजार की पहली किश्त ली गई तभी लोकायुक्त नें सुनियोजित तरीके से सरपंच और पंच पति को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में आरोपी सरपंच और पंच पति के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …