Breaking News

सीधी में एक और अजब कांड : स्कूल में एक साथ 40 बच्चों का कराया गया मुंडन, वजह पूंछने पर थमा दी टीसी…

तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश का सीधी जिला अपने अजब गजब कारनामों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। हाल ही में आदिवासी व्यक्ति के ऊपर हुये पेशाबकांड का मामल अब शांत होने ही जा रहा था कि एक प्राइवेट स्कूल में एक साथ 40 बच्चों का मुण्डन कराए जाने की घटना से सीधी जिला एक बार फिर सुर्खियों आ गया है।

मामला सीधी के मड़वास स्थित प्राइवेट स्कूल का है जहां स्कूल में पढ़ने वाले 40 बच्चों का एक साथ मुण्डन करा दिया गया और जब बच्चों के अभिभावकों ने मुण्डन कराने की वजह पूंछी तो उन्हें बच्चों का स्थानांतरण प्रमाण पत्र दे दिया गया। हांलाकि स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को इस तरह की अजीबो गरीब सजा क्यों दी? यह साफ नहीं हो पाया है। लेकिन इस मामले की शिकायत स्थानीय जिला प्रशासन व जिला शिक्षा अधिकारी से जरुर की गई है। इधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नें छात्रों का मुंडन कराए जाने के विरोध में स्कूल संचालक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है और कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक मड़वास में संचालित आर्यन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों का सामूहिक मुंडन कराया है। यहां एक या दो नहीं बल्कि 40 छात्रों का जबरन मुंडन कराया गया लेकिन इसके पीछे स्कूल प्रबंधन की मंशा क्या थी यह नहीं बताई गई। छात्रों के अभिभावकों ने जब स्कूल पहुंचकर प्रबंधन से मुंडन कराने का कारण पूंछा तो बिना कुछ बताए ही उन्हें स्थानांतरण प्रमाण पत्र थमा दिया गया।

मामले में छात्रों के अभिभावकों नें जिला शिक्षा अधिकारी सहित तहसीलदार से शिकायत की है। जिला शिक्षा अधिकारी नें ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी व हायर सेकड्री स्कूल के प्राचार्य को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर की अनुशंसा पर कार्यवाही की बात भी कही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …