Breaking News

REWA में राहगीरों को हथियार दिखाकर डरा धमका रहे बदमाश, रिवाल्वर और धारदार हथियार के साथ 3 गिरफ्तार…

तेज खबर 24 रीवा।
रीवा के शहरी क्षेत्र में राहगीरो को हथियार दिखाकर डरा धमका रहे तीन युवकों को पुलिस नें गिरफतार किया है। पुलिस नें आरोपियों के कब्जे से रिवाल्वर और जिंदा कारतूस सहित धारदार हथियार बरामद किया है। बताया गया कि आरोपी लूट के इरादे से हथियार लेकर निकले थे और हथियार दिखाकर लोगों से लूटपाट करने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।


दरअसल मामला शहर के सिटी कोतवाली थाने का है। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि लोही पुल के समीप तीन अज्ञात बदमाश हथियार दिखाकर वहां से गुजरने वाले लोगों को डरा धमका रहे है और वह कोई भी गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते है। उक्त सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये बिना समय गवाएं संबंधित जगह पर पहुंची जहां पुलिस को देखते ही आरोपी भाग खड़े हुये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया है।


पुलिस को पकड़े गए आरोपियों की मौके पर ली गई तलाशी के दौरान एक रिवाल्वर, 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू व 1 बका मिला। मामले में आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में अजीत प्रताप सिंह निवसी रतहरा, गौरव त्रिपाठी निवासी ब्यौहारी हाल रतहरा रीवा और अभ्यास सिंह निवासी ब्यौहारी हाल रतहरा रीवा शामिल है।


पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह सहित एएसआई महेंन्द्र त्रिपाठी, राजेन्द्र द्विवेदी, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, अभय सिंह, रामदरश पटेल, शंकर पटेल व कैलाश पटेल की अहम भूमिका रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …