Breaking News

REWA की सना खान LOVE JIHAD में INDORE में गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों की मुस्लिम लड़को से शादी की साजिश करने का आरोप…

गिरफ्तार महिला ने बताए 3 अलग-अलग मुस्लिम नाम ,लॉ की छात्राओं पर धर्म परिवर्तन और मुस्लिम लड़कों से शादी करने बना रही दबाव…
तेज खबर 24 रीवा-इन्दौर।

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने इवेंट मैनेजर का काम करने वाली सना खान नामक एक युवती को लव जिहाद के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस के मुताबिक सना खान मूलतः रीवा जिले की रहने वाली है और वह वर्तमान में इंदौर की सत्यम विहार कॉलोनी में निवासरत है। सना पर आरोप है कि वह हिंदू लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही थी और मुस्लिम लड़कों से शादी कराने के लिए साजिश कर तरह-तरह के प्रलोभन दे रही थी। सना के खिलाफ इंदौर में लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, इसके बाद पुलिस ने सना को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

लॉ की छात्रा नें दर्ज कराई शिकायत …
जानकारी के मुताबिक इंदौर में लॉ की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि सना खान नाम की युवती उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है और वह मुस्लिम लड़कों से हिंदू लड़कियों को शादी करने के लिए कई तरह के लालच भी दे रही है। लॉ छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के मामले में उसे गिरफ्तार किया है। सना के विरुद्ध पुलिस ने मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम और धमकाने का केस भी दर्ज किया है।

सना के तीन अलग-अलग मुस्लिम नाम..
खबरों के मुताबिक सना खान इंदौर में इवेंट मैनेजर का काम करती है और वह इंदौर के ही सत्यम विहार कॉलोनी में सलीम खान नामक व्यक्ति से शादी कर वही रहती है। सना मूलत: रीवा जिले की रहने वाली बताई जा रही है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सना ने अपने तीन अलग-अलग मुस्लिम नाम बताएं हैं जिसमें सना खान के साथ-साथ रफीकुन निशा और पायल खान शामिल है।

पहले दोस्ती की फिर अमीर लड़को से शादी का दिया लालच…
लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार सना के खिलाफ की गई शिकायत में पीड़ित छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि सना ने पहले उससे और उसकी सहेली से दोस्ती की फिर बातचीत को बढ़ाते हुए वह धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने लगी और बाद में मुस्लिम लड़कों से शादी करने के लिए भी लालच देने लगी। सना नें पीड़ित छात्राओं से कहा था कि वह मुस्लिम वर्ग के अमीर घरानों के लड़कों से शादी करवा देगी और उन्हें इसके बदले काफी पैसा मिलेगा और उनके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी।

कई लड़कियों के सम्पर्क में थी सना..
पुलिस ने फिलहाल सना के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है और उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है सना कई अन्य लड़कियों के भी संपर्क में थी, आशंका है कि सना के द्वारा पीड़ित छात्राओं के अलावा अन्य लड़कियों को भी इस तरह का लालच दिया गया होगा। फिलहाल पुलिस सना के संबंध में जानकारी जुटाना का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …