Breaking News

REWA में SATNA के व्यापारी से लूट : आंख में मिर्च पाउडर डालकर बदमाशो नें छीना रुपयों से भरा बैग छीना…

शहर के बीच चौराहे पर हुई घटना सीसी टीवी कैमरे में हुई कैद, बाइक सवार बदमाशो नें की वारदात, कट्टा भी लहराया
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा पुलिस इन दिनों अपराधियों के आंगे पूरी तरह से असहाय और बेबस नजर आ रही है। यहां आए दिन चोरी, लूट और चेन स्नेचिंग की वारदातें अब आम बात हो चुकी है। एक ओर जहां महिलाएं घर से निकलते ही चेन स्नेचिंग की वारदातों का शिकार हो रही है तो वहीं दूसरी ओर राह चलते लूटपाट की वारदातें सामने आ रही है। शहर में बढ़ती इन आपराधिक घटनाओं से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कानून व्यवस्था का हाल कैसा है।

दरअसल शनिवार की रात रीवा शहर में एक बार फिर बेखौफ बदमाशो नें बीच चैराहे में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाशो ने सतना से रीवा में आर्डर लेने और कलेक्सन करने आए इलेक्ट्रानिक व्यापारी सें सरेराह रुपयों से भरा बैग लूट लिया। बदमाशो ने बस का इंतजार करते सड़क के किनारे खड़े व्यापारी से पहले बैग छीनने का प्रयास किया और जब व्यापारी नें विरोध किया उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया जिसके बाद वह बैग लेकर फरार हो गए।

बीच चौराहे पर रात तकरीबन 10 बजे हुई इस घटना के दौरान यहां एक भी पुलिसकर्मी मौजूद था जबकि जिस चौराहे में यह घटना हुई वह शहर का सबसे सेंसटिव इलाका कहलाता है और यहां पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है। दरअसल लूट की यह सनसनीखेज वारदात शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित जय स्तम्भ चैराहे की है।

घटना के संबंध में सतना के इलेक्ट्रानिक व्यापारी संजय कुमार वाधवानी ने बताया कि उनका सतना में थोक का कारोबार है और वह सप्ताह में एक बार रीवा में दुकानदारों से कलेक्सन करने और उनसे आर्डर लेने आते है। शनिवार को व्यापारी जब काम निपटाकर वापस सतना जाने के लिये जय स्तभ चैराहे पर बस का इंतजार कर रहे थे तभी एक बाइक में तीन की संख्या में सवार होकर आए बदमाशो ने रूपयों से बैग छीनने का प्रयास करने लगे। घटना के वक्त व्यापारी नें विरोध किया तो बदमाशो ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए।

पीडित के मुताबिक बदमाशो के हाथ में कट्टा भी था जिसे वह लहराते हुये भाग खड़े हुये। खासबात यह है कि बीच चैराहे में हुई इस घटना के बाद पुलिस को इसकी जरा भी भनक लगी और पीड़ित नें थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। हालांकि पुलिस नें हर बार की तरह इस बार भी अज्ञात के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है लेकिन शहर के बीच चौराहे में इस तरह की वारदातों का होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। शहर और जिले में इन दिनों से जिस तरह से वारदातें हो रही है उससे माना जा रहा है कि पुलिस अपराधियों के सामने पूरी तरह से असहाय हो चुकी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …