Breaking News

तालाब में मछलियां पकड़ने वाली मनीषा ने भारत को दिलाया सिल्वर मेडल, निशानेबाजी से जीता सभी का दिल…

तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश की धरती पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है और समय-समय पर ऐसी प्रतिभाएं देश का नाम रोशन कर रही है। खास बात यह है कि सामान्य एवं गरीब परिवार में रहकर अपना भरण पोषण संघर्ष के साथ करने के साथ ही वह अपने प्रतिभा को भी निखार रही। यही वजह है कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे अपने हुनर से देश का मान बड़ा रही है। ऐसी ही प्रतिभाओं में शुमार एमपी के भोपाल की रहने वाली निशानेबाज मनीषा है। उसने एशियाई गेम्स में निशानेबाजी करके भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।

चीन में हो रही प्रतियोगिता
दरअसल एशियाई खेलों का एक आयोजन चीन देश में आयोजित हो रहा है। जिसमें सभी देशों के खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं । उनमें से भारत देश की तरफ से निशानेबाजी में भोपाल की रहने वाली मनीषा कीर ने भी हिस्सा लिया है । उसने निशानेबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐसा निशान लगाया कि मौजूद लोगों का दिल जीत लिया और भारत के लिए उसने सिल्वर मेडल जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है ।

संघर्षों से भरी है मनीषा के जीवन की कहानी..
मनीषा खेल और निशानेबाजी में हुनर मंद है और उसने चीन में आयोजित प्रतियोगिता में साबित कर दिया है कि जीवन का संघर्ष प्रतिभा के सामने आडे़ नहीं आता है । जानकारी के तहत मनीषा के पिता कैलाश कीर और मां शकुंतला जीवन यापन करने के लिए तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने का काम करते हैं तो वही मछलियां निकलने का भी काम करके उससे अपना गुजारा चलते हैं। माता-पिता के साथ ही मनीषा भी सिंघाड़ा तोड़ने एवं मछलियां निकालने का काम करती रही इसी बीच खेलों में अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी सामने रखा और निशानेबाजी में वह लगातार जिला स्तर से लेकर प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल प्रदर्शन किया। वहीं अब एशियन गेम्स में शानदार निशानेबाजी कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …