Breaking News

हैवान पिता पुत्र : युवक की हत्या कर चाकू और बका से लाश के किये 15 टुकड़े, फिर पाॅलिथिन में भरकर लगाया ठिकाने…

पिता पुत्र नें युवक को घर बुलाकर दिया वारदात को अंजाम, डीएन से हुई लाश के टुकड़ों की पहचान…

तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश में हत्या का बेहद ही खौफनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां पिता और पुत्र नें मिलकर पुरानी रंजिश के चलते एक शख्स को घर बुलाकर पहले उसकी हत्या की और फिर घर में ही रखे चाकू और बका से लाश के अलग अलग 15 टुकड़े कर पाॅलिथिन में भरकर ठिकाने लगा दिया।

दरअसल यह यह पूरा मामला ग्वालियर शहर बहोड़ापुर इलाके का है जिसके खुलासे नें हर किसी को हैरान कर दिया है। पुलिस नें फिलहाल इस हत्याकांड में शामिल पुत्र को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिता एनडीपीएस के मामले में पूर्व से ही जेल में है।

जानिए क्या है पूरा मामला…
28 सितम्बर को जनकगंज थाना के रामकुई पुलिया के पास नाले में पाॅलिथिन में भरे मानव अंग देखे गए थे। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस नें मानव अंगो को बाहर निकलवाया। इधर मानव अंग मिलने की खबर पाकर एक लापता चल रहे शख्स के परिजन मौके पर पहुंचे जिन्होंने मानव अंग लापता राजू खान के होने का दावा किया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजू खान बहोड़ापुर इलाके का रहने वाला है और वह 21 सितम्बर से लापता है।
मामले में परिजनों ने लाश के टुकड़े ना सिर्फ राजू के होने का दावा किया बल्कि राजू की हत्या करने का आरोप कल्लू खान और उसके पुत्र नाजिम खान पर लगाया।

डीएन टेस्ट से हुई पहचान…

सबसे पहले पुलिस नें लाश के टुकड़ों का डीएन टेस्ट कराया जो राजू के परिजनों से मैच हो गया। इसके बाद पुलिस नें राजू के परिजनों द्वारा बताए गए दो संदेही कल्लू और उसके पुत्र नाजिम की तलाष शुरु की जिस दौरान नाजिम को आगरा से गिरफ्तार किया गया।

मुखबिरी का शक बनी हत्या की वजह

पूंछताछ में नाजिम नें जुर्म स्वीकार करते हुये हत्या की वजह और हत्या के तरीके का बेहद ही चैकाने वाला खुलाशा किया जिसे सुनकर पुलिस के भी रेंगटे खड़े हो गए। नाजिम नें पुलिस को बताया कि उसका पिता कल्लू स्मैक की तस्करी करता है और वह पूर्व में पकड़ा भी जा चुका है। कल्लू को शक था कि राजू पुलिस से मुखबिरी करता है। इस बात को लेकर कल्लू और राजू के बीच पूर्व में विवाद भी हुआ था, जिस पर राजू नें कल्लू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई थी।

पिता पुत्र नें मिलकर हत्या के बाद किये लाश के टुकड़े

घटना दिनांक 21 सितम्बर को आरोपी कल्लू नें अपने बेटे के साथ मिलकर राजू को आपसी सुलह के लिये घर बुलाया और उस पर राजीनामा करने का दबाव बनाने लगा। घर में दोनों के बीच हुई कहासुनी के दौरान कल्लू नें राजू के सिर पर भारी भरकम डम्बल पटक दिया जिससे राजू की वहीं गिरकर मौत हो गई। राजू की मौत के बाद कल्लू अपने बेटे नाजिम के साथ मिलकर लाश को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और घर में ही रखे चाकू व बका से लाश के अलग अलग 15 टुकड़े कर पाॅलिथिन में भरकर अलग अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया।
पुलिस नें मामले में इस जघन्य वारदाता का खुलासा कर आरोपी को भले ही गिरफ्तार कर लिया हो लेकिन लाष के पूरे टुकड़े अभी भी नहीं मिले है जिसकी फिलहाल तलाश जारी है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …