Breaking News

मऊगंज में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या : गले से लाॅकेट और पैरों से पायल गायब, चोरी के इरादे से हत्या की आशंका…

पीएम रिपोर्ट में महिला की मौत का सच आया सामने, गला घोंटकर की गई थी हत्या…
तेज खबर 24 रीवा मऊगंज।

मऊगंज जिले में 85 साल की बुजुर्ग महिला की मौत का बेहद ही चौकाने वाला खुलाशा हुआ है। बुजुर्ग महिला की मौत कोई सामान्य मौत नहीं बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। यह खुलासा पीएम रिपोर्ट हुआ है। खास बात यह है कि महिला की मौत के बाद उसके गले से सोने की लाॅकेट और पैरों से चांदी की पायल गायब थी। पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने के बाद अब आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या चोरी के इरादे से हुई है। फिलहाल पुलिस नें पूरे मामले को जांच में लिया है और हत्या करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दरअसल मामला मऊगंज थाना के अटरियां गांव की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम अटरिया निवासी 85 वर्षीय मनबसुआ जायसवाल पति लुटूर का 4 दिसंबर को घर में ही शव संदिग्ध अवस्था मिला था। घटना दिनांक को महिला के पति अपने गांव गए हुये थे जबकि महिला अकेली थी। रात में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव सुबह घर के भीतर ही मिला। पुलिस नें जब शव का पीएम कराया तो रिपोर्ट में चैकाने वाला खुलासा हुआ। पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक नें गला घोंटकर हत्या करने की बात का उल्लेख किया जिस पर पुलिस नें हत्या का केस रजिस्टर्ड कर लिया है।

चोरी के इरादे से हत्या की आशंका…

पुलिस की प्रारंभिक जांच में चोरी की इरादे से घर में घुसे चोरों के द्वारा हत्या करने की जानकारी सामने आई है। घटना के बाद महिला के गले से सोने का लॉकेट व पैरों से चांदी की पायल गायब थी। पुलिस का मानना है कि रात में चोरी के इरादे से कोई घर में घुसा था जिसको महिला ने देख लिया और पकड़े जाने के डर से उसने गला घोंटकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी एसके द्विवेदी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों का अभी तक पता नहीं चल पाए हैं। संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।

मायके में ही रहती थी महिला…

बताया गया कि मऊगंज के अटरिया गांव में रहने वाली महिला का ससुराल गढ़वा में थी। मायके में महिला को संपत्ति मिली थी जिसकी वजह से वह पति और बच्चों के साथ मायके में ही रहती थी। घटना दिनांक को महिला के पति अपने गए गढ़वा गए हुये थे तभी रात में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …