मध्यप्रदेश के बाद भाजपा ने राजस्थान में भी चौकाया, चौथी पंक्ती में बैठे विधायक को बनाया सीएम…
तेज खबर 24 राजस्थान।
मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी बीजेपी नें मुख्यमंत्री पद के लिये चौकाने वाले नाम का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को आज प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक में भाजपा हाईकमान द्वारा तय किये गए नाम का ऐलान किया गया और उस नाम पर सभी की सहमति भी बन गई।
दरअसल राजस्थान सीएम के लिये भाजपा हाईकमान ने जिस नाम का ऐलान किया है वह नाम है सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा का है। भजनलाल शर्मा संघ पृष्ठभूमि से आते है और वे मूलतः भरतपुर के रहने वाले है।
राजस्थान में भी मध्यप्रदेश की तर्ज पर एक सीएम और दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपनाया गया है जिसमें डिप्टी सीएम के लिये दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा का नाम तय किया गया। वहीं विधानसभा स्पीकर के लिये अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी के नाम पर मुहर लगी है।
बता दें कि राजस्थान में भाजपा के लिये सीएम के नाम का ऐलान करना बेहद ही मुश्किल भरा रहा। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की लगातार अटकले चल रही थी तो वहीं 50 से अधिक विधायक उनके समर्थन में थे ऐसे में काफी सोच विचार और वन टू वन चर्चाओं के बाद सीएम व डिप्टी सीएम के नाम तय कर आज विधायक दल की बैठक में ऐलान किया गया, जिस पर सभी की सहमति भी बनी।
बताया जा रहा है कि भाजपा नें राजस्थान में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चयन के जरिए जातिगत कार्ड खोला है जिसमें ब्राम्हण को मुख्यमंत्री, राजपूत को उपमुख्यमंत्री के साथ ही दूसरे उपमुख्यमंत्री का नाम दलित वर्ग से तय किया है। माना जा रहा है कि राजस्थान में 33 साल बाद ब्राम्हण चेहरे को मुख्यमंत्री बनाया गया है।
इधर मुख्यमंत्री पद के लिये नाम का ऐलान होने के बाद भजनलाल शर्मा नें कहा कि भाजपा के सभी नेताओं के साथ मिलकर राजस्थान का सर्वांगीण विकाश करेंगे।