Breaking News

स्कूल के बाॅथरूम में मिली टीचर की खून से लथपथ लाश, स्कूल स्टाफ व छात्रों के बीच मचा हड़कंप…

स्कूल में चल रही परीक्षा के बीच बाॅथरूम का नजारा देख प्रिंसिपल की निकल गई चीख…
तेज खबर 24 एमपी।
मध्यप्रदेश के दमोह जिले की एक सरकारी स्कूल के बाॅथरूम में स्कूल के ही टीचर की खून से लथपथ हालत में लाश मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब स्कूल के प्रिंसिपल बाथरूम गए तो वहां का नजारा देख प्रिंसिपल की चीख निकल गई जिनकी आवाज सुनते ही स्कूल स्टाफ मौके पर पहुंचा और सूचना पुलिस को दी गई।

दरअसल मामला दमोह जिले के तेजगढ थाना क्षेत्र स्थित इमलिया पुलिस चौकी अंतर्गत राजा पटना गांव का है। जानकारी के मुताबिक राजा पटना गांव में संचालित शासकीय स्कूल में टीचर के पद पर पदस्थ आशीष बंदी भट्ट का शव आज स्कूल के ही बाथरूम में खून से लथपथ हालत में मिला।

बताया गया कि मंगलवार को स्कूल में छात्रों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही थी। स्कूल के प्रिंसिपल जब बाथरूम गए तो वह चीखते हुये बाहर निकले। स्टाफ ने जब मौके पर जाकर देखा तो बाथरूम के अंदर टीचर आशीष भट्ट का शव पड़ा था ।

इधर स्कूल में टीचर की लाश मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्कूल स्टाफ द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को बाॅथरूम से बाहर निकलवाया तो टीचर के हाथ में कट के कई निशान थे साथ ही नस भी कटी हुई थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस की मांने तो यह पूरा मामला सुसाइड केस का है। सुसाइड नोट में टीचर ने सुसाइड की वजह पारिवारिक कारण का जिक्र किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले को जांच में लिया है और सुसाइड सहित मौत की सही वजह जानने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …