मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना के सामने हुई घटना, वाहन का इंतजार करते समय बदमाशो ने पार कर दिया बैग
तेज खबर 24 रीवा।
मऊगंज जिले में नईगढ़ी थाने के ठीक सामने से एक रिटायर्ड शिक्षक का रुपयों से भरा बैग बदमाशों ने दिनदहाड़े पार कर दिया। रिटायर्ड शिक्षक पेंशन की राशि बैंक से निकालकर जैसे ही होटल के पास पहुंचे और बाहर रखी टेबल पर बैठे ही थे कि बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकायत नईगढ़ी थाना में दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, नईगढ़ी थाना क्षेत्र के भरिगवां गांव निवासी 78 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक विनायक प्रसाद मिश्र मंगलवार दोपहर बाद नईगढ़ी स्थित यूनियन बैंक पेंशन की राशि निकालने आए थे। उन्होंने बैंक से 21 हजार रुपए निकाले और एक बैग में लेकर नईगढ़ी थाना के सामने स्थित एक होटल के सामने बैठकर घर जाने के लिए वाहन की प्रतीक्षा में थे।
इस दौरान रिटायर्ड शिक्षक के हाथ से बैग छूट गया और पलक झपकते ही बदमाश रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने गुहार लगाई और बदमाशों की तलाश की, लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो नईगढ़ी थाना पहुंचे तथा घटना की शिकायत दर्ज कराई। नईगढ़ी पुलिस ने शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।