रीवा, 18 महीने बाद स्कूलों में लौटी रौनक : बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोली गई स्कूलें
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में आज करीब डेढ़ साल के लंबे अंतराल के बाद स्कूलों के पट खोल दिए गए है।
यहां बुधवार यानी आज से कक्षा 6वीं से 8वीं तक की कक्षांए शुरु कर दी गई है।
गाइडलाइन के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन स्कूल खुलेगी जिसमें एक बच्चे को सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही स्कूल आना होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद पांच दिन पूर्व ही स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए थे जिसके बाद आज से कक्षा 6वीं से 8वीं के छात्रों के लिये स्कूले खोली गई है।
बता दें कि कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व में ही खोली जा चुकी थी जिसके बाद आज से 6वीं से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं प्रारंभ कर दी गई है।
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार 6वीं से 8वीं तक के छात्रों के लिये कक्षाओं का प्रारंभ किया गया है।
आज स्कूलों के खुलते ही बच्चों को सैनेटाइज कर प्रवेश दिया गया है।
बता दें कि स्कूलों के खोलने के लिये जो गाइड लाइन बनाई गई है उसमें सिर्फ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही क्लास लगाई जा सकती है।
स्कूलों में बच्चों को भेजने के लिये अभिभावक की अनुमति जरुरी होगी।
स्कूलों में कोरोना से निपटने के लिये सभी तरह के तरीके जैसे सैनिटाइजर, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य किया गया है।
सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन अनिवार्य है
बच्चें की तबियत खराब होने पर उसे तत्काल अस्पताल ले जाने के साथ ही अभिभावकों को सूचना देना अनिवार्य है।