Breaking News

सिरफिरे आशिक नें सरेराह युवती को गोली मारकर की हत्या, दो साल से कर रहा था पीछा, शादी का प्रस्ताव ठुकराने से था नाराज…

तेज खबर 24 एमपी।

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सनकी आशिक द्वारा एक तरफा प्यार में सरेराह युवती की गोली मारकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी बीते दो साल से युवती का पीछा कर रहा था और परेशान कर रहा था। आरोपी की लाख कोशिशों के बाद भी युवती नें उसके शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया जिससे नाराज सनकी आशिक नें गोली मार दी।


गुरूवार की रात हुई घटना के बाद नाराज पीड़ित परिवार के साथ सैकड़ों लोगों ने चक्काजाम कर आरोपी का घर गिराने और फांसी की सजा देने की मांग की। तकरीबन 6 घंटे तक चले चक्काजाम के बाद स्थानीय जिला प्रशासन नें आरोपी के घर में नापजोख कराई और कार्यवाही का आश्वासन दिया जिससे लोगों का आक्रोष शांत हुआ।


दरअसल मामला जिले गोटेंगांव का है। जानकारी के मुताबिक काजल साहू जबलपुर के कैफे में नौकरी करती थी। वह रोज ट्रेन से आती-जाती थी। गोटेगांव का देवेंद्र पटेल उस पर शादी का दबाव बना रहा था। गुरुवार रात काजल गोटेगांव स्टेशन पर पहुंची तो देवेंद्र ने रास्ते में रोका और शादी की बात करने लगा। काजल ने जब शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो आरोपी नें उसकी कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी। काजल के भाई ने बताया, आरोपी दो साल से उसका पीछा कर तंग कर रहा था।

पुलिस नें मामले में फिलहाल आरोपी देवेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है जिसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है जिसमें आरोपी एक तरफा प्यार करते हुये लड़की से शादी करना चाहता था। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …