पत्नी के पीठ पीछे दामाद और सास का प्यार चढ़ रहा था परवान, चोरी छिपे करते थे मुलाकात…
तेज खबर 24 बिहार।
दामाद और सास के रिश्ते को शर्मसार करते हुये एक शख्स को अपनी ही सास के साथ रंगरलिया मनाते हुये पकड़ा गया। सास के साथ इश्क फरमाना दामाद को बेहद ही मंहगा साबित हुआ। पकड़े गए दामाद को पहले तो ग्रामीणों ने पीटा फिर उसकी पत्नी को बुलाकर उसी के हाथों पिटाई करा बेज्जत किया गया। शख्स को पेड़ से बांधकर पत्नी द्वारा मारपीट किये जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडियो में वायरल हुआ है, जिसे पुलिस नें संज्ञान में लिया है।
दरअसल यह बेहद ही चौका देने वाला मामला बिहार के जमुई स्थित लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र कला गांव का है। खबरों के मुताबिक कला गांव में ग्रामीणों ने बघमा गांव के रहने वाले सुनील कुमार यादव नाम के शख्स को एक महिला के साथ रंगरलिया मनाते हुये पकड़ा। लोग उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि सुनील और महिला के बीच दामाद और सास रिश्ता है। महिला सुनील की मौसी सास थी जिनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और सुनील अक्सर अपनी कथित प्रेमिका सास से मिलने उसके गांव आता था।
ग्रामीणों के द्वारा सुनील के पकड़े जाने की खबर पाकर उसकी पत्नी भी मौके पर पहुंच गई और जब उसे पति की करतूते पता चली तो उसने ग्रामीणों के सामने ही पति को पीटना शुरू कर दिया। पत्नी नें ग्रामीणों की मदद से पति को पेड़ से बांध दिया और फिर चप्पलो से पीटा। गांव में हुई इस घटना के दौरान मौके पर ही मौजूद किसी शख्स नें मारपीट का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
हालांकि इस मामले में पुलिस को किसी भी तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसे संज्ञान में लिया है। खबर के मुताबिक सास के साथ रंगरलिया मनाते पकड़ा गया शख्स तीन बच्चों का बाप है लेकिन वह अपनी ही मौसेरी सास को दिल दे बैठा और पत्नी को धोखा देकर चोरी छिपे सास से मिलने लगा था।