Breaking News

REWA में पकड़ाया हाई-प्रोफाइल नशा “हेरोइन” : UP के दो तस्करो के साथ नाबालिग गिरफ्तार, 60 हजार की 15 ग्राम हेरोइन जप्त…

त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में सोहागी पुलिस को मिली सफलता…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा जिले की सोहागी थाना पुलिस ने हाई प्रोफाइल नशे के बड़े कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने यूपी सीमा से सटे सोहागी में यूपी के दो तस्करों के साथ एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हाई प्रोफाइल नशे में प्रयुक्त किए जाने वाला मादक पदार्थ हेरोइन बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक जप्त किए गए अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम हेरोइन की कीमत 60 हजार रुपए है। मामले में फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

यह कार्रवाई जिले के त्योंथर एसडीओपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में सोहागी थाना प्रभारी गोकुलानंद पांडे ने अपने थाने की हमराह टीम के साथ मिलकर की है। एसडीओपी उदित मिश्रा नें जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाइक सवार यूपी की ओर से अवैध मादक पदार्थ लेकर रीवा की ओर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही सोहागी थाना पुलिस को अलर्ट किया गया जिसके बाद यूपी से एमपी में प्रवेश करने वाले मार्ग में वाहन चेकिंग लगाकर बाइक सवारों का इंतजार किया गया और बाइक सवार जैसे ही एमपी में दाखिल हुये तभी उन्हें सोहागी बाईपास स्थित स्वास्तिक रेस्टोरेंट के सामने पकड़ लिया गया।

पुलिस ने मौके पर जब बाइक सवारों की तलाशी ली तो उनके पास से 15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन जिसकी कीमत 60 हजार आंकी गई है जप्त किया गया, इसके अलावा उनके पास से 19 सौ की नगदी, 4 नग मोबाइल सहित बाइक जप्त की गई है।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में राहुल कुमार पासी पिता राजू पासी उम्र 24 वर्ष निवासी खारिया नेहरू पार्क रोड थाना घूमानगंज जिला प्रयागराज व सौरव कुमार पासी निवासी प्रयागराज सहित एक नाबालिक शामिल हैं।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …