बेड के बाक्स में मिली माकान मालकिन की लाश, दुर्गंध आने पर खुला हत्या का राज…
तेज खबर 24 नईदिल्ली।
माकान मालकिन और किराएदार के बीच चलने वाले प्रेम प्रसंग का बेहद ही खौफनाक अंजाम सामने आया है। किराएदार के प्यार में डूबी मकान मालकिन को अपने से आधे उम्र के शख्स से प्यार करने की सजा मौत मिली।
दरअसल माकान मालकिन जिस किराएदार शख्स से प्यार करती थी वह किसी और से शादी करने वाला था और यह बात मकान मालकिन को नागवार गुजरी। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और शख्स ने मकान मालकिन की हत्या कर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपी शख्स को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। युवक पर आरोप है कि उसका और मकान मालकिन के बीच प्रेम संबंध था जिनके बीच हुये विवाद में शख्स नें माकान मालकिन की हत्या कर शव को घर में ही बेड के बाॅक्स में छिपाकर फरार हो गया था।
मामला उत्तरपूर्वी दिल्ली के नंद नगरी का है। बताया गया कि 15 दिसम्बर को नंद नगरी इलाके में रहने वाली 60 साल की महिला के घर से दुर्गंध आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब महिला के माकान में पहुंची तो वहां बेड के बाॅक्स में महिला की लाश थी। मामले की शुरूआती जांच में सामने आया कि महिला के घर में अलीगढ़ निवासी देवेन्द्र नाम का शख्स रहता था। पुलिस ने बिना समय गंवाए देवेन्द्र को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर जब पूंछताछ की तो सारा सच खुद-ब-खुद सामने आ गया।
आरोपी देवेन्द्र द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक देवेन्द्र का अपनी ही मकान मालकिन से अवैध संबंध चल रहा था इसी बीच उसी मकान में किराए से रहने वाली युवती को देवेन्द्र दिल दे बैठा और बात शादी तक आ गई। महिला को जब देवेन्द्र की शादी तय होने की जानकारी हुई तो वह आगबबूला हो गई और उसने फोनकर देवेन्द्र को मिलने के लिये घर बुलाया।
मकान मालकिन देवेन्द्र को शादी करने से मना कर रही थी इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और मकान मालकिन नें देवेन्द्र को थप्पड जड़ दिया, जिससे नाराज देवेन्द्र नें भी पलटवार करते हुये महिला के सिर पर भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी और लाश को बेड के बाॅक्स में छिपाकर वह नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल मामले का खुलासा करते हुये आरोपी देवेन्द्र को हत्या के अपराध में जेल भेज दिया है।