रातभर शवों के पास बैठा रहा आरोपी, सुबह होते ही बिस्किट खाते थाने पहुंचा, पुलिस को दी हत्या की जानकारी…
तेज खबर 24 राजस्थान।
कलयुगी बेटे नें अपने ही माता पिता व बहन की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद रातभर लाशों के पास ही बैठा रहा और सुबह होते ही थाने जा पहुंचा और पुलिस को परिजनों के हत्या की जानकारी दी। आरोपी को अपने किये पर जरा भी पछतावा नहीं था। उसके चेहरे पर ना तो सिकन थी और ना ही कोई डर। वह तीन लोगों की जघन्य हत्या के बाद बड़े ही सहज अंदाज में बिस्किट खाते हुये थाने पहुंचा। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि कलयुगी बेटे नें अपने ही माता पिता और बहन की हत्या क्यों की है यह अब तक साफ नहीं हो सका है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान के नागौर जिला स्थित पादूकला कस्बे में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यहां कलयुगी बेटे नें शनिवार की देर रात गहरी नींद में सो रहे परिजनों की एक एककर कुल्हाड़ी से काटकर नृशंस हत्या कर दी।
आरोपी शवों के साथ रात गुजारने के बाद सुबह थाने पहुंचा और पुलिस को परिजनों के हत्या होने की जानकारी दी। घटना की खबर मिलते ही पादू थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां पाया कि घर के भीतर तीन लाशे पड़ी हुई है। पलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिये अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक पादूकलां कस्बे में रहने वाले सराफा कारोबारी दिलीप सिंह उनकी पत्नी राजेश कंवर और दिव्यांग बेटी प्रियंका की देर रात सोते वक्त कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई है। घटना की जानकारी पुलिस को उस वक्त हुई जब परिवार का बेटा रविवार की सुबह थाने पहुंचकर परिजनों के हत्या होने की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के भीतर तीन शवों को पाया जिसके बाद आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया और उससे पूंछताछ करने में जुट गई है। हालांकि इस हत्याकांड के पीछे आरोपी बेटे का क्या मंसूबा था और उसने वारदात को किस वजह से अंजाम दिया है यह अब तक साफ नहीं हो सका है।