पकड़े जाने के डर से घायल पुत्र को उपचार के लिये अस्तपाल तक नहीं ले गए परिजन, हो गई मौत…
तेज खबर 24 उज्जैन।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक पिता द्वारा अपने ही पुत्र की हत्या किये जाने का चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। इस हत्याकांड में हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि पिता के हमले से घायल पुत्र को परिजन उपचार के लिये अस्पताल तक नहीं ले गए जिसके चलते पुत्र की मौत हो गई। हद तो तब हो गई जब पुत्र की हत्या के बाद पूरा परिवार चोरी छिपे शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में था तभी पुलिस श्यमशानघाट पहुंच गई और अंतिम संस्कार को रुकवाते हुये शव को पीएम के लिये अस्पताल ले गई।
जानकारी के मुताबिक जयसिंहपुरा क्षेत्र में रहने वाले संजू नामक शख्स और उसके पिता कैलाश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पिता-पुत्र के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पिता नें आवेश में आकर पुत्र के ऊपर चाकू से हमला कर दिया जिससे पुत्र बुरी तरह से घायल हो गया।
घर के भीतर हुई इस घटना के बाद पिता नें ना तो अपनी गलती सुधारने और बेटे की जान बचाने की कोशिश में पुत्र को अस्पताल पहुंचाया और ना ही परिवार के किसी सदस्य को अस्पताल लेकर जाने दिया, ऐसे में पुत्र की मौत हो गई। हालांकि मृतक की मां नें सुबह होते ही पुत्र को अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ममले में परिजनों नें बिना पुलिस को सूचना दिए ही पुत्र के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली और उसे श्यमशानघाट ले जाया गया तभी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है। पुलिस नें मामले में आरोपी पिता पर जहां हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज किया है तो वहीं मृतक की मां पर साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज कर आंगे की कार्यवाही कर रही है।