Breaking News

शहडोल में रेत माफिया का पुलिस टीम पर हमला, रेत से लोड वाहन छुड़ाने वालों को पकड़ने गई थी पुलिस, हमले में दो पुलिसकर्मी घायल…

पहले पुलिस कस्टडी से वाहन लेकर भागे आरोपी, फिर गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस तो कर दिया हमला, मौके से दो आरोपी गिरफ्तार…
तेज खबर 24 शहडोल।

शहडोल जिले में रेत माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि वह हर वक्त किसी की भी जान लेने पर आमादा रहते है। हाल ही में पटवारी की जान लेने के बाद रेत माफियाओं के द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। खबर है कि रेत के अवैध उत्खनन को रोकने पहुंची पुलिस द्वारा जप्त रेत से लोड गाड़ी को पुलिस कस्टडी से लेकर भागे आरोपियों को पकड़ने गई दो थानों की पुलिस टीम पर कथित रेत माफियाओं व उनके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया।

इस हमले में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। पुलिस ने फिलहाल मामले में एक महिला समेत 8 लोगों के खिलाफ मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि पुलिस पर हुये हमले और पुलिसकर्मियों के घायल होने की अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खैरहा थाना क्षेत्र के सराफा नाला से रेत का अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफियाओं के खिलाफ पुलिस नें कार्यवाही करते हुये रेत से लोड वाहन जप्त किये थे। कार्यवाही के दौरान रेत माफियाओं ने पुलिस के साथ धक्कामुक्की की और रेत से लोड वाहन लेकर फरार हो गए। उक्त घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जब खैरहा व सिंहपुर पुलिस संयुक्त रूप से आरोपियों की गिरफ्तारी व वाहनों को जप्त करने उनके घर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया।

बताया जाता है कि आरोपियों द्वारा किये गए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुये है। पुलिस नें फिलहाल मारपीट करने वालों पर केस दर्ज कर लिया है जिनमें 2 को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर सहित ट्राली जप्त की है जबकि 6 आरोपी फरार है जिनकी फिलहाल तलाश की जा रही है।

बता दें कि शहडोल में रेत के अवैध खनन और परिवहन को रोकने पर रेत माफियाओं द्वारा हमला करने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व में भी रेत माफियाओं नें कई बार हमला करने के साथ पटवारी की हत्या करने जैसी घटना को अंजाम दे चुके है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …