जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंजोरा गांव की घटना, बच्ची के शव की नहीं हुई पहचान, शिनाख्तगी के प्रयास में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में मछली पकड़ने वाले मछवारों के साथ बेहद ही अजीब गजब घटना हुई। यहां मछवारों के द्वारा मछली के लिए बिछाए गये जाल में मछली की जगह एक 3 साल की अज्ञात मासूम बच्ची की लाश फंस गई। पहले तो मछवारो ने बड़ी मछली फंसने का अंदाजा लगाया लेकिन जब जाल नदी से बाहर निकाली गई तो वह मछली नहीं बल्कि मासूम बच्ची की लाश थी जिसे देख मछवारों के होश उड़ गए।
मामला जिले के सोहागी थाना क्षेत्र अंजोरा गांव स्थित टमस नदी का है, जहां रविवार को मछवारो के जाल में मछली की जगह 3 वर्षीय बच्ची की लाश फंस गई। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सोहागी थाना क्षेत्र के टमस नदी स्थित अंजोरा घाट में मछवारों नें मछली के लिए जाल बिछाया था। इस दौरान जब मछुआरों ने जाल को नदी से बाहर निकाला तो जाल में तीन वर्षीय मासूम बच्ची का शव फंसा हुआ था।
लाश देखते मछवारों नें इसकी सूचना सोहागी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पीएम के लिए अस्पताल में रख दिया है और उसकी पहचान के लिये परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। शव को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शव एक दिन पुराना है। बच्ची ने शरीर में पूरे कपड़े पहन रखे हैं और उसके साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के साक्ष्य नहीं मिले हैं। पुलिस नें फिलहाल मामले में मार्ग कायम कर जांच कर रही है और शव की शिनाख्तगी के लिये परिजनों की तलाश का हर संभव प्रयास कर रही है।