परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, प्रबंधन सहित प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग…
तेज खबर 24 रीवा।
मध्यप्रदेश में इकलौती रीवा की सैनिक स्कूल से कक्षा 10वीं के छात्र के लापता हो जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। छात्र सोमवार की दोपहर में ही छुट्टियों से वापस स्कूल लौटा था और शाम को अचानक से लापता हो गया।
स्कूल प्रबंधन नें शाम की गणना में अनुपस्थित मिले छात्र के लापता होने की सूचना पहले परिजनों को दी जिसके बाद थाने में उसके गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस नें फिलहाल मामले में छात्र के नाबालिग होने पर किसी के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका पर अपहरण का मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
घटना के संबंध में लापता छात्र के पिता दिनेश सिंह निवासी ग्राम बेलगवां पोस्ट भुनगवां थाना जवा नें जानकारी देते हुये बताया कि उनका पुत्र रोहित सिंह सैनिक स्कूल रीवा में कक्षा 10वीं का छात्र है। बताया गया कि छात्र शीतकालीन अवकाश के चलते अपने घर गया हुआ था, जहां से अवकाश खत्म होने पर पिता नें सोमवार की दोपहर ही रोहित को स्कूल में छोड़कर आए थे और रात को स्कूल के ही टीचर नें पिता को फोन कर छात्र के गायब होने की सूचना दी।
स्कूल प्रबंधन नें पहले छात्र को शाम की गणना में अनुपस्थित पाया, जिसके बाद स्कूल परिसर में ही बने हाॅस्टल में तलाश की गई और जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों को सूचना दी गई। मामले में फिलहाल सैनिक स्कूल के ही टीचर प्रभाकर चतुर्वेदी की ओर से छात्र के लापता हो जाने की शिकायत विश्वविद्यालय थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में नाबालिग छात्र के लापता होने पर अपहरण की धारा 363 का प्रकरण दर्ज किया है और सरगर्मी से छात्र की तलाश में जुट गई है।
मामले में लापता छात्र के परिजनों नें स्कूल प्रबंधन कों ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों ने कहां कि अक्सर स्कूल छात्र स्कूल की बाउंड्रीवाल कूदकर भाग जाते है, लेकिन स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रों की सुरक्षा को लेकर कोई इंतजाम नहीं किये जाते, ऐसे में कोई भी बाहरी व्यक्ति स्कूल में प्रवेश कर अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।फिलहाल मामले में परिजनों ने स्कूल प्रबंधन को दोषी ठहराया है और प्रबंधन सहित स्कूल प्राचार्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।