Breaking News

REWA की 4 महिला सफाई मित्र का PM MODI करेंगे सम्मान, सपरिवार दिल्ली जाएंगी महिलाएं…

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सम्मानित की जाएगी महिला सफाई मित्र, आने-जाने और रहने खाने का केन्द्र सरकार उठाएगी खर्च…
तेज खबर 24 रीवा।
गणतंत्र दिवस पर रीवा नगर निगम की चार महिला सफाई मित्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे। इसके लिए चारों महिलाओं को सपरिवार दिल्ली भेजा जाएगा। जिनके आने-जाने और रहने खाने का पूरा खर्च केन्द्र सरकार उठाएगी।

रीवा की 4 महिला सफाई मित्रों का चयन होने के बाद सफाई कर्मचारियों में काफी उत्साह है। नगर निगम ने इन सफाई महिला मित्रों के काम को देखते हुए प्रस्ताव भेजा था। इसमें केन्द्र सरकार ने सहमति मिली गई है।

इन 4 महिला सफाई मित्र का होगा सम्मान…
बताया जा रहा कि देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई काम में लगी सफाई मित्रों को 26 जनवरी को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे। इसके लिए पूरे देश से सफाई मित्रों को बुलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम रीवा में पदस्थ चार सफाई मित्रों को चयन हुआ है। इनमें मुन्नी पटेल निवासी इंदिरा नगर, रानी चमकेल निवासी धोबिया टंकी, पुष्पा सोधिंया तरहटी और मुन्नी निवासी धोबिया टंकी का नाम शामिल है। यह सभी महिलामित्रों को उनके परिवार सहित बुलाया गया है।

सफाई मित्रो का उत्साह बढ़ाने कार्यक्रम का आयोजन…
बता दें कि स्वच्छता मिशन में काम करने वाले सफाई मित्रों को उत्साह बढ़ाने के लिए यह बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी महिला सफाई मित्रों को सम्मानित कल उत्साहवर्धन करेंगे। फिलहाल सम्मान के लिये चयनित महिला सफाई मित्रों में खुशी की लहर है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …