तेज खबर 24 भोपाल।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां 6 से 7 माह का मासूम आवारा कुत्तों का निवाला बन गया। खुले में सो रहे बच्चें को कुत्ते घसीटकर ले गए और उसे नोंच नोंच मौत की नींद सुला दिए। मामला प्रकाश में आते ही पुलिस नें मर्ग कायम किया है तो वहीं आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल में 7 माह के एक बच्चे को कुत्तों ने मार डाला। साफ-सफाई का काम करने वाली महिला नें अपने दुधमुहे बच्चे को दूध पिलाकर पार्क में सुला दिया और बड़ी बेटी को देखरेख के लिए भी छोड़ा। लेकिन बच्ची खेलते हुए दूर चली गई, इसी बीच कुत्ते बच्चे को खींच ले गए। आवारा कुत्ते बच्चें का एक हाथ खा गए। बच्चे के सिर और पेट समेत पूरे शरीर को नोंचा जिससे उसकी मौत हो गई।
दरअसल यह घटना अयोध्या बायपास स्थित मीनाल रेसीडेंसी के पास बुधवार की है जो शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुई। वायरल घटना में किये गए दावों के मुताबिक अयोध्या नगर के शिवनगर बस्ती के महेंद्र वाल्मीकि मजदूरी करते हैं। बुधवार दोपहर छत्री पार्क के पास वाल्मीकि दंपती काम कर रहा था। बड़ी बेटी और 7 माह का बच्चा पार्क में था। मां ने दूध पिलाने के बाद बच्चे को सुला दिया। बड़ी बेटी खेलते हुए दूर चली गई। लौटी तो बच्चा गायब था।
माता-पिता को जब बेटी ने बताया तो सभी बच्चे को तलाशने लगे। इसी बीच कुछ लोगों ने कुत्तों को बच्चे का शव नोंचते देखा। लोगों ने किसी तरह से कुत्तों को दूर भगाया और पास जाकर देखा तो बच्चें की मौत हो गई जिसके शव को पीड़ित दंपति घर ले गया और उसे दफन कर दिया।