बाइक सवार 2 बदमाशों नें दिया वारदात को अंजाम, घटना के बाद आरोपी हुये फरार, तलाश में जुटी पुलिस
तेज खबर 24 टीकमगढ़।
टीकमगढ़ जिले में भाभी के सामने देवर की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। यहां खेत में काम कर रही भाभी से छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने देवर को गोली मार दी। आरोपियों ने देवर और भाभी दोनों पर फायर किया लेकिन गोली देवर को जा लगी। घायल युवक को परिजन आनन फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे म्रत घोषित कर दिया। मामले में फिलहाल पुलिस नें हत्या का अपराध दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।
दरअसल यह घटना शुक्रवार की शाम कोतवाली थाना क्षेत्र खिरिया चौकी के नेगुआं गांव की है। घटना के संबंध में परिजनों ने जानकारी देते हुये बताया कि छत्रपाल सिंह शुक्रवार को भाभी के साथ खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे बाइक सवार दों बदमाशों ने महिला को अकेला समझकर उसके छेड़खानी करने लगा, तभी वहां मौजूद देवर नें जब विरोध किया तो बदमाशों ने बंदूक निकाल ली। बदमाशों के हाथ में बंदूक देख देवर-भाभी नें भागने का प्रयास किया जिस दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गोली देवर की पीठ में जा लगी और वह जमीन पर गिर गया।
फायरिंग कर बदमाश जहां मौके से फरार हो गए तो वहीं देवर को गोली लगते ही भाभी नें शोर मचाया, जिसकी आवाज सुन परिजन सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और धायल को महारौनी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार से पहले से ही मृत घोषित कर दिया। ममले में परिजनो ने यूपी के दो नामजद बदमाशों पर हत्या का आरोप लगाया है जिनके विरूद्ध कोतवाली पुलिस नें प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।