Breaking News

REWA में 4 साल की बच्ची से अश्लीलता : 8 से 9 साल के मौसेरे और ममेरे भाई पर आरोप…

बच्ची को मायके में छोड़कर मां गई थी पार्लर, वापस लौटी तो बेटी की आपबीती सुन उड़ गये होश…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में 4 साल की बच्ची के साथ गलत काम किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। बच्ची के साथ यह घटना उसके ननिहाल में हुई जहां 8 से 9 साल के मौसेरे और ममेरे भाई पर गलत काम करने का आरोप है। परिजन फिलहाल बच्ची को लेकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे जहां से मिली सूचना के बाद मामला पुलिस के संज्ञान के आया, जिसके बाद पुलिस नें मामले को जांच में लिया है।

दरअसल मामला शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का है जहां ननिहाल गई 4 साल की बच्ची के साथ रिश्ते के दो नाबालिग भाइयों पर गलत काम का आरोप लगा है। घटना के संबंध में पीड़ित बच्ची की मां ने जानकारी देते हुये बताया कि वह ब्यूटी पार्लर में काम करती है। रविवार को अचानक से कस्टमर का फोन आने पर उसे पार्लर जाना पड़ा। वह बच्ची को मायके में छोड़ पार्लर चली गई और जब वापस लौटी तो बच्ची नें गलत काम की जानकारी दी।

महिला नें बच्ची के बताएनुसार अपनी ही बहन और चचेरे भाई के बेटे पर गलत काम करने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक रिश्ते के जिन दो भाइयों नें बच्ची के साथ गलत काम किया है उनकी उम्र भी 8 से 9 वर्ष के बीच है।

महिला नें आरोप लगाया कि जब उसने बच्ची के साथ हुये गलत काम के खिलाफ आवाज उठाई तो पूरा परिवार मामले को दबाने में जुट गया और उसे भी शांत कराने का प्रयास किया। बच्ची को फिलहाल उपचार के लिये अस्पताल लाया गया है जहां से मिली सूचना के बाद पुलिस नें मामले को जांच में लिया है और घटना की सच्चाई का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …