Breaking News

|| फावड़े के 100 से अधिक वार || पति नें की पत्नी हत्या || शराब पीने के लिये पैसे ना देना पत्नी के लिये साबित हुआ जानलेवा…

आरोपी नें पहले डंडे से पीटा फिर जी नहीं भरा तो फावड़े से पीट-पीटकर की हत्या…
तेज खबर 24 शहडोल।

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में पति द्वारा बड़ी ही बेरहमी से पत्नी की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने पति को शराब पीने के लिये पैसे देने से मना कर दिया था और यह बात पति को इस कदर नागवार गुजरी कि उसने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति नें पत्नी को पहले डंडों से पीटा जब जी नहीं भरा तो पास रखे फावड़े से 100 से अधिक वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस नें फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर कार्यवाही की है।

मामला रविवार की शाम सेमरिया के बुढार थाना क्षेत्र सेमरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक सेमरा गांव में रहने वाली चंदा उर्फ राजकुमारी बैगा का पति गयादीन बैगा शराब के नशे का आदी है। गयादीन अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था। घटना दिनांक को भी आरोपी गयादीन नें पत्नी से शराब पीने के लिये पैसों की मांग की। पत्नी नें जब पति को पैसे देने से मना किया तो पति इस कदर नाराज हुआ कि उसने पहले पत्नी को डंडों से पीटा और जब उसका इतने में भी जी नहीं भरा तो उसने पास में रखे फावड़े से पत्नी पर 100 से अधिक वार किये जिससे पत्नी खून से लथपथ हो गई।


पति पत्नी के बीच हो रहे विवाद के दौरान आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर बीच बचाव किया और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस नें फिलहाल मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है जिसके विरूद्ध हत्या के अपराध की धारा 302 का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …