अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के समय रीवा में की गई बड़े कार्यक्रम की तैयारी …
तेज खबर 24 रीवा।
अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को देश और दुनियाभर में तरह-तरह के धार्मिक आयोजन किया जा रहे हैं इसी क्रम में रीवा में भी बड़े कार्यक्रम की तैयारी की गई है। बताया गया है कि रीवा शहर के पंचमठा में बीहर नदी के घाट पर 22 जनवरी को 21 हजार दीपक जलाए जाएंगे। यह कार्यक्रम अयोध्या और उज्जैन की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा।
रीवा में यह कार्यक्रम श्रीराम दरबार समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी सोमवार मृगिश्रा नक्षत्र आनंद योग 500 वर्षों के बाद रामलला अपने नवनिर्मित भवन में विराजमान होंगे। इस उपलक्ष्य में देव भूमि पंचमठ में सुन्दकाण्ड पाठ, 21000 दीपोत्सव एवं मां बीहर गंगा महाआरती का कार्यक्रम होगा।
सदस्यों ने कहा कि आदि शंकाराचार्य द्वारा स्थापित पांचवी पीठ पंचमठ हमारे सनातन धर्म के उद्घोष का केंद्र बिंदु है। दीपक से बीहर बिछिया के तट को सजाकर दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। नदी के पूरे तट को लेजर और लाइट के माध्यम से सजाया जाएगा जो काफी मनमोहक होगा। इस दौरान करीब पांच घंटे से अधिक समय तक दिव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। विशेष आंचलिक कलाकारों के द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। आकाशीय आतिशबाजी लगभग 8 हजार राउण्ड की भी व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर विजय मिश्रा, संजय पाण्डेय, अरूण मिश्रा, बृजेश तिवारी, सतीश सिंह, प्रदीप मिश्रा, राजेश शर्मा, डॉ. कमल शुक्ला, कमलेश्वर द्विवेदी एवं श्रीराम दरबार अखिल आर्यावत के अन्य सदस्य मौजूद रहे।