शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र का मामला दो दिन में हुई रेप की दूसरी घटना…
तेज खबर 24 रीवा।
रीवा में अकेली महिला से घर में घुसकर जबरन रेप का मामला प्रकाश में आया है। महिला से रेप करने वाला कोई और नही बल्कि पड़ोसी ही था जिसने महिला को अकेला देख हैवान का रूप धारण कर उसकी अस्मत लूट ली। मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस नें गंभीरता दिखाते हुये आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है।
दरअसल महिला से रेप की यह घटना शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र की है जहां दो दिन के भीतर रेप की दूसरी घटना हुई है। पहली घटना 4 साल की बच्ची के साथ हुई जिसमें रिश्ते के ही नाबालिग भाई पर गलत काम करने आरोप लगा तो वहीं दूसरी घटना घर में अकेली महिला के साथ हुई जिसमें पड़ोसी नें ही महिला की अस्मत लूट ली।
जानकारी के मुताबिक चोरहटा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला ने अपने साथ हुये रेप की शिकायत खुद थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि जब वह घर पर अकेली थी तभी पड़ोस में रहने वाले शख्स ने किसी बहाने से घर आकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है।
महिला की शिकायत को पुलिस नें गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश की जिसे घटना के दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया कि आरोपी भागने की तैयारी में ही था जिसे पुलिस नें घेराबंदी कर पकड़ लिया और महिला की शिकायत के आधार पर दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया और मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह नें बताया कि महिला नें थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि एक शख्स नें उसके साथ घर में घुसकर जबरन गलत काम किया है। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।