Breaking News

रीवा में सरेराह युवक के पेट में घोंपा चाकू : पुरानी रंजिश के चलते युवक पर हुआ चाकू से हमला, हालत गंभीर…

मनगवां थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी की घटना, घटना के बाद आरोपी हुआ फरार तलाश में जुटी पुलिस…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा में सरेराह एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। आरोपी नें युवक के पेट में चाकू घोपा और मौके से फरार हो गया। सड़क पर खून से लथपथ हालत में घायल पड़े युवक को देख स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है।

घटना मंगलवार की दोपहर जिले के मनगवां थाना क्षेत्र मनिकवार स्थित दुअरा गांव के समीप की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम दुअरा निवासी राजकुमार सोंधिया अपने घर खाना खाने जा रहा था तभी आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते सरेराह चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में घायल संभल नहीं पाया और चाकू पेट फाड़ते हुए बाहर निकल आया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि स्थानीय लोगों ने घायल को मनगंवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका प्राथमिक उपचार कर रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल चिकित्सक उसका ईलाज कर रहें है और घायल की हालत सामान्य बता रहें है। वही पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद घटना की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है।

घायल राजकुमार नें बताया कि उसका और आरोपी के बीच पुराना विवाद था। पूर्व में हुये विवाद की शिकायत पीड़ित नें थाने में दर्ज कराई थी । उक्त शिकायत को वापस लेने के लिये आरोपी उस पर दबाव बना रहा था जिसके चलते आरोपी नें चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …