Breaking News

प्रेमिका नें किया प्रेमी का खौफनाक कत्ल : चाकू से गला रेता, पेट से आंते निकाली और पत्थर से बांधकर फेंक दिया शव…

गांव में फैल चुकी थी अवैध संबंधों की खबर, प्रेमी से भर चुका था जी और पति को भी होने लगा था शक…
तेज खबर 24 सागर।
प्रेमिका द्वारा प्रेमी की खौफनाक हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रेमिका ने मिलने के बहाने बुलाकर प्रेमी के पेट में चाकू घोंप कर उसकी आंत निकाल ली, फिर चाकू से ही गला रेत दिया और लाश को पत्थर से बांधकर तालाब में ठिकाने लगा दिया। इस पूरी घटना में आरोपी महिला का भाई भी बराबर का सहभागी बना जिन्हें पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह मामला सागर जिले के बहरोल थाना क्षेत्र अंतर्गत पिडरुआ गांव का है जहां बीते दिवस तालाब में एक लाश देखी गई थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे और लाश पत्थर से बंधी हुई थी। मृतक की पहचान गांव के ही तुलसीराम के रूप में हुई जिसकी हत्या प्रतीत होने पर पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि तुलसीराम से गांव की ही सविता नाम की महिला से अवैध संबंध है। तुलसीराम के संबंधों की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सविता को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ का तरीका बदला तो सविता ने पूरी कहानी बयां कर दी।

पूछताछ में सविता ने पुलिस को बताया कि तुलसीराम से उसके अवैध संबंध थे। उनके अवैध संबंधों की खबर पूरे गांव में फैल चुकी थी। पति को भी सविता पर शक होने लगा था और सविता का तुलसीराम से मन भर चुका था।

सविता बदनामी और पति के डर से अपने 19 वर्षीय भाई के साथ मिलकर तुलसीराम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 11 जनवरी की रात सविता ने पूर्व में बनाई गई योजना के मुताबिक तुलसीराम को मिलने के लिए मोतियाहार के जंगल में बुलाया। तुलसीराम जब सविता से मिलने जंगल पहुंचा तो सविता ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के वक्त तुलसीराम ने जान बचाकर भागने की भी कोशिश की लेकिन, वहां मौजूद सविता के भाई ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। जिसके बाद सविता ने तुलसीराम को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया और फिर लाश को एक बोरे में पत्थरों के साथ भरकर तालाब में ठिकाने लगा दिया।

पुलिस ने फिलहाल इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया है और आरोपी महिला सहित उसके भाई को गिरफ्तार कर हत्या के अपराध की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …