18 वर्षीय छात्र PSC की कर रहा था तैयारी, अधिकारी बनने की थी चाहत…
तेज खबर 24 इन्दौर।
भीषण ठंड के चलते इन दिनों हार्ट अटैक का सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। हाल ही में कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसमें साइलेंट अटैक ने लोगों को बचने का जरा भी मौका नहीं दिया। कही लोगों की सोते-साते जान चली गई तो कहीं गाड़ी चलाते चलाते। कुछ ऐसा ही ताजा मामला बुधवार को इन्दौर का प्रकाश में आया है, जहां कोचिंग में पढ़ाई कर रहा छात्र बैठे बैठे अचानक से टेबिल पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
कोचिंग के भीतर हुई यह घटना सीसी टीबी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसमें सैकड़ों छात्रों के बीच बैठा छात्र अचानक से टेबिल पर गिरता नजर आ रहा है। दरअसल यह मामला इन्दौर के भंवरकुआं क्षेत्र में स्थित कोचिंग सेंटर का है जहां बुधवार की दोपहर पीएससी की क्लास में बैठे छात्र की हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र की पहचान सागर निवासी राजा लोधी के रूप में की गई है जो इन्दौर में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक छात्र राजा पीएसपी की तैयारी के लिये इन्दौर में रहता था। रोजाना की तरह बुधवार की दोपहर छात्र कोचिंग पहुंचा था तब तक सब कुछ ठीक था लेकिन पढ़ाई करते समय अचानक से छात्र बैठे-बैठे टेबिल पर गिर गया। छात्र के गिरते ही मौजूद दोस्त उसे आनन फानन में नजदीकी अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के कुछ ही देर बाद चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही छात्र का परिवार इन्दौर पहुंचा है जहां कोचिंग सेंटर की पूरी सीसी टीबी फुटेज की मांग की है। इधर पुलिस नें भी मामले को जांच में लिया है।