Breaking News

REWA में मीडिया लिखी कार से नशे की तस्करी : नशीली सीरप की 600 शीशियां व 1.72 लाख कैश जप्त, एक तस्कर भी पकड़ाया…

पुलिस की विशेष टीम नें घेराबंदी कर पकड़ी कार, अंधेरे का फायदा उठाकर दो तस्कर हुये फरार…
तेज खबर 24 रीवा।

रीवा पुलिस नें नशे पर शिकंजा कसते हुये नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। पुलिस नें मीडिया लिखी कार को नशे की तस्करी करते पकड़ा जिसमें 600 शीशी नशीली सीरप के साथ 1 लाख 72 हजार कैस बरामद किये है। मौके से एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि दो तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार फांदकर फरार हो गए। मामले में फिलहाल पुलिस नें तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियो की तलाश कर रही है।

दरअसल यह कार्यवाही एसपी विवेक सिंह के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम सहित सिविल लाइन पुलिस नें संयुक्त रूप से की है। कार्यवाही के संबंध में एएसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया की बीती देर रात मुखविर से सूचना मिली थी कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदिया कॉलोनी में नशीली कफ सिरप की खेप लाई गई है।

सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम सहित सिविल लाइन थाने की टीम को मौके पर भेजा गया जहां घेराबंदी कर बहुरीबांध निवासी हिमांशु मिश्रा नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने तकरीबन 600 सीसी नशीली कफ सिरप बरामद की है। बताया गया है कि अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी घर के पीछे की ओर से दीवार फांद कर भागने में सफल रहे हैं।

पुलिस ने मौके से एक दिल्ली नंबर की कर को भी जप्त किया है। बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी हिमांशु मिश्रा निवासी बहुरीबांध थाना सगरा की निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है जिनकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए आरोपों से पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …