Breaking News

बेटे की जान बचाने पिता नें दे दी अपनी जान, देखने वालों की कांप उठी रूह, जानिए क्या है मामला…

तेज खबर 24 शहडोल।
कहते पिता बच्चों का रक्षक होता है …पिता एक विशाल वृक्ष की तरह बच्चों को छाया देता है …पिता बच्चों की हर मुसीबत को आपने सिर पर लेता है। पिता के बगैर बच्चों का जीवन बेहद ही मुश्किलों भरा होता है। एक ऐसे ही पिता नें अपने बच्चे की जान के लिये अपनी जान की परवाह किये गए बगैर मौत की आगोश में समा गया। बेटे के लिये पिता द्वारा अपनी जान देने वाली इस घटना को जिसने भी देखा उसकी रूह कांप उठी और लोगों की आंखे नम पड़ गई।

दरअसल यह मामला शहडोल जिले के बुढार का है जहां ट्रेन की पटरी पार करते वक्त अचानक से आई ट्रेन के सामने पिता नें अपनी जान देकर बेटे की जान बचा ली। घटना बुढार थाना क्षेत्र के बुढार रेलवे साइडिंग रोड पर रेल्वे पटरी की है जहां पटरी पार करते वक्त बेटे को बचाने पिता नें अपनी जान गवां दी।

बुढार पुलिस के मुताबिक अमलाई थाना क्षेत्र निवासी बहादुर खान अपनी पत्नी और 10 वर्षीय बच्चे के साथ बुढार रेलवे साइडिंग पर पटरी पार कर रहा था, तभी अचानक सामने से ट्रेन आ गई। पिता तेज आवाज देकर बेटे को बचाने दौड़ा, इस दौरान बेटे की तो जान बच गई लेकिन उसकी खुद की जान चली गई।

इस हादसे में पिता के शरीर के कई टुकड़े हो गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए तो वहीं आखों के सामने पिता की मौत देखकर बेटे का रो रोकर बुरा हाल है।

About tezkhabar24

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …