रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देश और प्रदेश में उत्सव मनाने की तैयारी…
तेज खबर 24 भोपाल।
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। इस दिन को केंद्र सरकार और राज्य सरकारें भी एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है।
22 जनवरी को होने वाले इस उत्सव के अवसर पर मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने जहां शासकीय कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है, वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग ने भी 22 जनवरी यानि सोमवार को सभी स्कूल और कॉलेज में अवकाश घोषित कर दिया है, इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें शासकीय कार्यालयों से लेकर स्कूल कॉलेजों में विशेष साफ सफाई और मठ मंदिरों में साफ सफाई के साथ-साथ दीप प्रज्वलन सहित धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।
22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि जनता इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आंखों से देख सके और इसके लिए अवकाश भी घोषित कर दिए गए हैं।