महिला सहित 3 तस्करो को पुलिस नें घेराबंदी कर पकड़ा, भोपाल क्राइम ब्रांच नें की कार्यवाही…
तेज खबर 24 भोपाल।
मध्य प्रदेश की भोपाल क्राइम ब्रांच टीम ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 15 करोड़ कीमती 36 किलो चरस के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सभी आरोपी बिहार के बताये जा रहे है। यह सभी शहरी क्षेत्र से सटे जंगल में चरस की बडी खेप की डिलेवरी देने की फिराक में थे। पुलिस नें फिलहाल इनके विरुद्ध NDPS एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और मुख्य तस्कर का पता लगाने सहित तस्करो के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है। क्राईम ब्रांच पुलिस की इस कार्यवाही के बाद माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के इतिहास में यह पहली बड़ी कार्यवाही है जब इतनी ज्यादा मात्रा में चरस की खेप पकड़ी गई है।
कार्यवाई के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को भोपाल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की अयोध्या नगर इलाके से सटे जंगल में कुछ लोग नशे की बड़ी खेप लेकर डिलीवरी करने की फिराक में है। मुखबिर की उक्त सूचना के बाद क्राइम ब्रांच की टीम इलाके में घेराबंदी कर तीन लोगों को पकड़ा। पुलिस को पकड़े गए लोगों के पास से एक भारी भरकम बैग मिला जिसकी तलाशी के दौरान 35 पैकेट मिले जिनमें चरस भरी हुई थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से कुल 36 किलो से अधिक चरस बरामद की गई है जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 15 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में विजय शंकर निवासी गोपालगंज बिहार, हरकेश यादव निवासी गोपालगंज बिहार सहित बेबीदेवी शाह नाम की महिला शामिल है। पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि पकड़े गए तस्करों के तार देवास जिले के मुख्य तस्कर से जुड़े हुए हैं। पुलिस फिलहाल मुख्य तस्कर का पता लगाने का प्रयास कर ही है।