कटनी में हुई सतना के युवक की हत्या का खुलासा, महिला ने प्रेमी व मुंहबोले भाई से कराई थी पति की हत्या…
तेज खबर 24 सतना।
कटनी के विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में चार दिन हुई सतना जिले के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी व मुंहबोले भाई से करवाई थी। पुलिस ने फिलहाल महिला सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कटनी एसपी कटनी अभिजीत कुमार रंजन ने हत्याकांड का खुलासा करते हुये बताया कि बंजारी वन परिक्षेत्र में 15 जनवरी को सतना जिले के बदेरा थाना अंतर्गत धनवाही गांव निवासी रमाकांत पटेल (23) का शव मिलने के बाद जांच की, तो पता लगा कि रमाकांत की ससुराल विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र के देवसरी इंदौर गांव में है। उसकी पत्नी राखी मायके में थी और उससे मिलने के लिए ही बाइक से वह देवसरी इंदौर रवाना हुआ था। शक की सुई राखी पर केंद्रित हो गई। कड़ी पूछताछ और मोबाइल में प्रेमी विनय यादव का नंबर मिलने पर राखी ने हत्या की कहानी उगल दी।
राखी ने पुलिस को बताया कि आठ माह पूर्व ही शादी हुई थी, पर पति से लगातार विवाद के कारण वह 15 दिन बाद ही मायके चली गई थी। इसके बाद भी उसका ज्यादातर समय मायके में ही बीतता था। पति से बोलचाल भी बंद सी ही थी। पति से थोड़ा बहुत बातचीत मुंहबोले भाई राजकुमार पटेल के माध्यम से होती थी। राजकुमार पटेल के माध्यम से ही उसने इस बार पति को गांव बुलाया था, और राजकुमार और प्रेमी विनय को पति को खत्म करने के लिए कह दिया था। रमाकांत के बाइक से विजयराघवगढ़ पहुंचने पर राजकुमार विनय के साथ उससे मिल गया। दोनों ने रमाकांत को बंजारी वन परिक्षेत्र में शराब पिलाई। इसके बाद वापस जाने के लिए बाइक स्टार्ट करते समय दोनों ने रमाकांत को दबोच लिया। उसके सीने पर चढ़कर उसका गला घोंट दिया। खुलासे के बाद कटनी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया है।