Breaking News

रीवा : ओलेक्स में विज्ञापन देख नाबालिग ने युवक को बुलाया और बाइक लेकर हो गया फरार

रीवा : ओलेक्स में विज्ञापन देख नाबालिग ने युवक को बुलाया और बाइक लेकर हो गया फरार
किराए के कमरे में छिपाकर रखी थी बाइक, पुलिस ने गिरफतार कर बरामद की बाइक
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा में एक युवक को सोशल साइड की ओलेक्स में विज्ञापन डालना उस वक्त मंहगा पड़ गया जब युवक धोखाधड़ी का शिकार हो गया।
युवक ने सोशल साइड पर बाइक बिक्री का विज्ञापन डाला था जिसे खरीदने के लिये एक व्यक्ति ने फोन कर उसे बुलाया और जब वह बाइक लेकर दिखाने पहुंचा तो बुलाने वाला बाइक लेकर ही चंपत हो गया।
ममले में धोखाधड़ी करने वाला कोई और नही बल्कि एक नाबालिग निकला है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर ली है। दरअसल मामला शहर के समान थाने का है जहां पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर धोखाधड़ी कर बाइक लेकर भागने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

समान थाना प्रभारी सुनील गुप्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि अमहिया निवासी दिलशाद खान नाम के युवक ने अपनी बाइक बेंचने के लिये ओलेक्स में विज्ञापन डाला था। यह विज्ञापन देखकर कुछ ही दिनों बाद एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और बाइक खरीदने की बात करते हुये उसे मिलने के लिये बुलाया।
4 सितंबर को जब पीड़ित युवक खरीददार को बाइक दिखाने पहुंचा तो वह एक नाबालिग निकला जिसने पीड़ित को झांसा देकर बाइक लेकर चंपत हो गया।
मामले में पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने बाइक लेकर भागने वाले नाबालिग को गिरफ् तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ने बाइक को बजरंग नगर स्थित एक किराए के मकान में छिपाकर रखा था जिसे नाबालिग की निशानदेही पर बरामद किया गया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …