एमपी में हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट पीटकर हत्या, बदमाशों ने चौकीदार को भी पीटा
पुजारी ने मंदिर के बाहर खडे़ होने की वजह पूछी तो बदमाशों ने उतार दिया मौत के घाट
तेज खबर 24 धार।
मध्यप्रदेश के धार जिले में मामूली विवाद में मंदिर के पुजारी की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
यहां बदमाशां ने मंदिर के पुजारी के साथ साथ चौकीदार को भी जमकर पीटा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना धार जिले के ज्ञानपुरा गांव के कड़बान पहाड़ी पर स्थित हनुमान मंदिर की है जहां रहने वाले पुजारी बाबा अरुणदास व चौकीदार राहुल की बदमाशों ने जमकर पिटाई की, जिनमें से पुजारी की उपचार के दौरान मौत हो गई तो वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है घटना दिनांक को आरोपी चार की संख्या में मंदिर के बाहर खड़े थे तभी पुजारी ने उनसे वहां खड़े होने की वजह पूछ ली।
महज इतनी से बात पर आरोपी भड़क उठे और उन्होंने पुजारी सहित चौकीदार को लाठी डंडे से पीटना शुरु कर दिया।
घटना के दौरान पुजारी व चौकीदार के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन जब आसपास के लोग बाहर निकले तो बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं घायल पुजारी व चौकीदार को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां पुजारी ने उपचार के दौरान ही दम तोड़ दिया तो वहीं चौकीदार की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश कर रही है।