दबंगो ने बंदूक के दम पर महिला को जंगल में पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो बनाकर किया वायरल
ईट भट्टे में श्रमिक का काम करती थी महिला, भट्टा मालिक ने महिला श्रमिक के साथ क्रूरता
तेज खबर 24 ग्वालियर।
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में दबंगो द्वारा एक महिला के साथ क्रूरता किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
यहां दबंगो ने बंदूक के दम पर महिला को जंगल में पेड़ से बांधकर उसके साथ मारपीट की और गोली मारने की धमकी भी दी।
आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट करते हुये उसके कपडे़ भी फाड़ दिए और क्रूरता का वीडियो बनाकर उसे वायरल भी कर दिया।
एक ओर जहां वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई तो वहीं दूसरे दिन ही महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुंची और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
दरअसल महिला के साथ क्रूरता का यह मामला डबरा थाना क्षेत्र के चेतूपाड़ा गांव का है जहां रहने वाली महिला श्रमिक को दबंगो ने रुपयों के विवाद में उसे पेड़ से बांधकर पीटा है।
बता दें कि वायरल वीडियो 7 सितम्बर का है जिसे ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने खुद संज्ञान में लिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला मुरारी प्रजापति के ईट भट्टे में मजदूरी करती थी। महिला ने कुछ दिन पूर्व मुरारी से अपने पहचान के हरिकिशन से मिलवाया था और दोनों के बीच पैसों का लेन देन हुआ था। मुरारी से पैसे लेने के बाद हरिकिशन जब गायब हो गया तो मुरारी श्रमिक महिला पर पैसे वापस दिलाने का दबाव बनाने लगा और उसे बंदूक के दम पर जंगल में पेड़ से बांधकर मारपीट की।
वायरल इस वीडियो में आरोपी बंदूक तान कर महिला को धमकाते नजर आ रहे है और वह खुद को मंत्री का आदमी बता रहे है।
इधर वायरल वीडियो और महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपियां की तलाश कर रही है।