Breaking News

रीवा जोन आईजी केपी वेंकटेश्वर राव का औचक निरीक्षण, बोले पनपने ना पाए गुंण्डे बदमाश

रीवा जोन आईजी केपी वेंकटेश्वर राव का औचक निरीक्षण, बोले पनपने ना पाए गुंण्डे बदमाश
एसपी कार्यालय में दस्तावेजों के लिये कम पड़ रही जगह, नवीन भवन निर्माण का आईजी ने दिया आश्वासन
तेज खबर 24 रीवा।


रीवा जोन के नवागत आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने आज डीआईजी व एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है।
आईजी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कानून व्यवस्था पर कसावट लाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में गुण्डे बदमाश बक्शे नहीं जाएगे ताकि वह अपराध करने की भूलकर भी गलती ना कर सके।
आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने डीआईजी व एसपी का कार्यालय का निरीक्षण करते हुये विभिन्ना शाखाआें का निरीक्षण किया है।


निरीक्षण के दौरान एसपी कार्यालय में दास्तावेजों के रखरखाव व स्टाफ के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई।
इस अव्यवस्था को लेकर जब एसपी नवनीत भसीन ने जब आईजी को अवगत कराया तो उन्होंने एसपी कार्यालय के पीछे खाली पड़ी भूमि में नवीन भवन निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया है।
आईजी ने नवीन भवन का प्रस्ताव तैयार करने के लिये एसपी को निर्देश दिए है जिसे आईजी की अनुशंसा पर पीएचक्यू भेजा जाएगा।
बता दें कि रीवा जोन आईजी केपी वेंकटेश्वर राव का आज यह पहला निरीक्षण था जिन्होंने डीआईजी व एसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है।

About RAHUL VERMA

Check Also

यात्री निवास में सेक्स रैकेट : रीवा की युवती सहित 10 युवक युवतियां गिरफ्तार, ग्राहक बन पहुंची थी पुलिस…

वाट्सएप में होती थी ग्राहकों की बुकिंग, 2 हजार से 5 हजार में चल रहा …