Breaking News

कार और बस की सीधी टक्कर : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत

कार और बस की सीधी टक्कर : 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत
टक्कर लगते ही भड़क उठी आग, कार में सवार 5 लोगों की जलकर हुई मौत
तेज खबर 24 देश विदेश।


झारखंड में बुधवार की सुबह भीषण हादसा हुआ। यहां कार और बस के बीच हुई सीधी टक्कर से बस में आग लग गई और आग ने कार को भी अपनी जद में ले लिया जिससे कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए।
हादसा आज सुबह झारखंड के रामगढ़ स्थित राजरप्पा थाना क्षेत्र में हुआ। यहां बस और बस कार की सीधी टक्कर में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। यह सभी मृतक बिहार के रहने वाले बताए जा रहे है।


जनकारी के मुताबिक महाराज नामक यात्री बस रामगढ़ से धनबाद जा रही थी। वहीं हादसे में कार पर सवार पांच लोग बिहार के थे। इन दोनों ही वाहनों के बीच हुई सीधी टक्कर के बाद बस मे आग भड़क उठी जिस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई कार में सवार अंदर ही फंसे रह गए और देखते ही बस में लगी आग ने कार को भी अपनी आगोश में ले लिया जिससे कार के अंदर फंसे सभी पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।
घटना के दौरान मौके पर मची अफरा तफरी के बीच बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर उनकी जान बचा जा सकी है।

मृतकों की हुई पहचान
रामगढ़ के राजरप्पा थाना क्षेत्र में हुये हादसे में सभी मृतक बिहार के पटना, बेउर थाना क्षेत्र के ब्रम्हापुरा गांव के रहने वाले थे जिनमें से चार की पहचान पुलिस ने कर ली है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में ब्रम्हापुरा गांव निवासी किशोर कुमार, गोलू कुमार, मुन्ना व आलोक शामिल है। फिलहाल पुलिस ने कार के अंदर जले मिले शवों को पीएम के लिये अस्पताल भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

About RAHUL VERMA

Check Also

रीवा में किडनैपिंग : आप नेता नें एकतरफा प्यार में युवती का किया अपहरण, कमरे में बंधक बना रस्सी से बांधे हाथ पैर, मुंह में ठूंस दिया कपड़ा…

रीवा विधानसभा से आप पार्टी का प्रत्याशी रह चुका है आरोपी, साथियों के साथ मिलकर …