प्यार की खौफनाक सजा : प्रेमिका के सामने प्रेमी को बांधकर पीटा फिर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया और छत के नीचे फेंक दिया
मरते मरते परिजनों को बता गया आखिर सच, बोला मुझें बांधकर पीटा फिर पेट्रोल डालकर आग लगा दी
तेज खबर 24 सागर।
अयाज खान अज्जू
मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक प्रेमी युवक को प्यार करने की बेहद ही खौफनाक सजा मिली है। यहां प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी युवक को युवती के परिजनों ने ना सिर्फ बांधकर पीटा बल्कि उस पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और फिर उसे छत की उंचाई से नीचे फेंक दिया। इस घटना में प्र्रेमी युवक के पास खड़ी प्रेमिका भी आग में झुलस गई है जिनमें से प्रेमी युवक की मौत हो गई।
दरअसल यह खौफनाक वाक्या सागर जिले के नरयावली थाना क्षेत्र ग्राम सेमरा लहरिया का है। जहां जिंदा जलाए गए युवक की मौत का सारा सच अब सामने आ चुका है।
मामले में एक ओर जहां म्रतक राहुल यादव ने दम तोड़ने से पहले परिजनों को सच बता दिया तो वहीं पुलिस व फांरेसिंक टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर सच्चाई का पता लगा लिया हैं।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि युवक को घर की छत पर पेट्रोल डालकर जलाया गया है जहां से उसे नीचे फेंक दिया गया तो वहीं युवक ने मौत से पहले परिजनों को बताया है कि उसके साथ पहले बंधकर बनाकर मारपीट की गई जिसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा गई है।
मामले में पुलिस ने युवती के बड़े पिता सहित 4 लोगो के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है जिनमें से 3 को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी युवक
मामले में मृतक राहुल यादव के चाचा ने बताया कि राहुल सागर मंडी फल की दुकान चलाता था। गुरुवार की रात राहुल सागर से अपने गांव पहुंचा था। चाचा ने बताया कि राहुल को उसकी प्रेमिका बार बार फोन कर बुला रही थी और उसी के बुलाने पर राहुल रात डेढ़ बजे उसके घर पहुंचा जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर ना सिर्फ बंधक बनाकर मारपीट की बल्कि उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया।
युवती के परिजनों ने युवक पर लगाया आग लगाने का आरोप
मामले में एक ओर जहां सारे सबूत और बयान चीख चीखकर युवती के परिजनों को राहुल की मौत का जिम्मेदार ठहरा रहे है तो वहीं युवती के परिजनों ने उल्टा राहुल पर ही युवती को जलाने का आरोप लगा रहे है। बताया गया कि युवती का 3 माह पूर्व विवाद हुआ था बावजूद इसके राहुल उससे मिलना जुलना बंद नहीं कर रहा था। युवती के परिजनों ने पहले भी इसका विरोध किया था और राहुल के साथ मारपीट भी की थी।